धनसार : हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद शनिवार को पुलिस ने भाजयुमो नेता गल्लू सिंह उर्फ गोलू सिंह को जेल न भेज पीएमसीएच में भर्ती कराया. यह सब भाजयुमो के नेताओं के धनसार थाना में हंगामे कारण हुआ. मालूम हो कि गत एक जनवरी को गांधी नगर में डीजे बजाने को लेकर पार्षद सुमन सिंह के भाई अमित सिंह उर्फ संटू एवं भाजयुमो नेताओं के बीच मारपीट व गोली चालन की घटना घटी थी.
दोनों पक्षों ने धनसार थाना में एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पूर्व में संटू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उस वक्त भी हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस ने संटू को जेल ना भेज पीएमसीएच में भर्ती कराया था. आज भाजयुमो नेताओं ने उसी वाकये का हवाला देते हुए कहा कि संटू की तरह गल्लू सिंह सिंह को भी पुलिस पीएमसीएच मे भर्ती कराये. पुलिस को उनकी बात माननी पड़ी और गल्लू को पीएमसीएच मे इलाज के लिए भेज दिया गया.