धनबाद : धैया में आइआइटी आइएसएम के पास ड्रेन की सफाई पथ निर्माण विभाग ने शुरू कर दी है. गाद व अन्य गंदगी को निकाला जा रहा है. गुरुवार को विभाग की ओर से यहां पर सड़क व ड्रेन को दुरुस्त करने के लिए मेटेरियल गिराया जायेगा. विभाग की ओर से यहां पर सड़क को ऊंचा किया जायेगा, ताकि जल जल जमाव नहीं हो.
इसके साथ ड्रेन के लिए जमीन को भी समतल करने की कोशिश होगी. इधर विभागीय अभियंता अमरेंद्र कुमार साहा का कहना है कि काम शुरू कर दिया गया है. परेशानी दूर करने की कोशिश है. बुधवार को श्री साहा ने स्थल का निरीक्षण किया. इस संबंध में अभियंताओं को आवश्यक निर्देश दिया.
दूसरी ओर, रानीबांध में नाली का पानी गिराने पर धीरेंद्रपुरम सहित आसपास के लोगों न विरोध किया है. लोगों का कहना है कि पानी गिराने से तालाब दूषित हो जायेगा. विदित हो कि ड्रेन का पानी बीच सड़क पर जमा होने से दुर्घटनाएं हो रही थीं.