15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम पहुंचीं महिलाएं, मेयर का किया घेराव

धनबाद : वार्ड 14 के छोटा खरिकाबाद, 11 नंबर सहित आसपास के अन्य इलाकों की महिलाओं ने भीषण जल संकट के खिलाफ शुक्रवार को मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल का घेराव किया. मेयर श्री अग्रवाल ने महिलाओं की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना. महिलाओं का नेतृत्व पार्षद निसार आलम कर रहे थे. महिलाओं ने बताया कि पहले हिंदुस्तान […]

धनबाद : वार्ड 14 के छोटा खरिकाबाद, 11 नंबर सहित आसपास के अन्य इलाकों की महिलाओं ने भीषण जल संकट के खिलाफ शुक्रवार को मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल का घेराव किया.

मेयर श्री अग्रवाल ने महिलाओं की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना. महिलाओं का नेतृत्व पार्षद निसार आलम कर रहे थे. महिलाओं ने बताया कि पहले हिंदुस्तान मैलियेबल्स (जालान) फैक्ट्री की पाइप से कई जगहों पर पानी मिलता था.
आसपास के लोग यहां से पानी लाते थे. अब जालान फैक्ट्री बंद हो गयी है. ऐसे में पानी के सभी नल भी बंद हो गये. इसके बाद जालान के कुएं से लोग पानी के लिए आश्रित हो गये.
लेकिन अभी गर्मी की शुरुआत हुई और कुआं सूख गया है. पानी के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. पार्षद श्री आलम ने तत्काल राहत के लिए इन इलाकों के लिए हर दिन पानी टैंकर देने की मांग की.
मेयर ने बताया कि पानी के स्थायी समाधान के लिए कोशिश होगी. फिलहाल हर दिन एक टैंकर पानी भेजा जायेगा. मेयर के आश्वासन के बाद महिलाएं शांत हुईं. निगम में 70-80 महिलाएं पहुंची थीं. इससे पूर्व महिलाएं गुरुवार को पार्षद निसार आलम के यहां घेराव किया था.
खाना बनाने के लिए भी नहीं मिल रहा पानी : महिलाओं ने बताया कि पूरी गर्मी बाकी है. ऐसे में अभी से खाना बनाने के लिए पानी नहीं मिल रहा है. पीने के पानी के लिए बीसीसीएल के फिल्टर प्लांट जाना पड़ रहा है. वहां भी लाइन में लगने के बाद पानी मिल रहा है. हर दिन काफी दूरी तय कर पानी लाने पर महिलाएं भी परेशान हो गयी हैं.
दोपहर बाद क्षेत्र में पहुंचा पानी टैंकर :
मेयर के आश्वासन के कुछ घंटों के बाद पार्षद श्री आलम एक टैंकर पानी लेकर इलाके में पहुंचे. टैंकर आने से लोगों ने राहत की सांस ली. डेगची, गैलेन, बाल्टी की लाइन लग गयी. आसपास के लोगों ने पानी भरा. अब नियमित रूप से टैंकर से पानी देने की बात हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें