भूली : वासेपुर के मोबिन अकबर ने अपनी पत्नी जैनब खातून को पहले फेस बुक और फिर उसके वाट्स एप्प पर तीन तलाक दिया है. उसने लिखा है ‘मैं मोबिन अकबर अपने निकाह को खारिज करता हूं और मैं तुम्हें तलाक देता हूं…मैं तुम्हें तलाक देता हूं… मैं तुम्हें तलाक देता हूं. ये हक अल्लाह ने मर्दों को दिया है. मैं ऐसे परिवार और पत्नी से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहता. मुझे तलाक चाहिए और कुछ नही.’ जैनब ने भूली ओपी में मामला दर्ज कराया है. मोबिन बिल्डर का काम करता है. विदित हो कि तीन तलाक गैरकानूनी है.
Advertisement
फेस बुक और वाट्स एप्प पर तीन बार लिखा-मैं तुम्हें तलाक देता हूं
भूली : वासेपुर के मोबिन अकबर ने अपनी पत्नी जैनब खातून को पहले फेस बुक और फिर उसके वाट्स एप्प पर तीन तलाक दिया है. उसने लिखा है ‘मैं मोबिन अकबर अपने निकाह को खारिज करता हूं और मैं तुम्हें तलाक देता हूं…मैं तुम्हें तलाक देता हूं… मैं तुम्हें तलाक देता हूं. ये हक अल्लाह […]
जनवरी 18 में हुई थी शादी : भूली बाइपास रोड सिटी कॉलोनी निवासी जैनब खातून (21) की शादी 18 जनवरी 2018 को वासेपुर कमर मकदुमी रोड नूरी मस्जिद निवासी मो. हुमायूं अंसारी के बेटे मो. मोबिन अकबर (35) से हुई थी. जैनब ने पुलिस को बताया कि शादी के दो हफ्ते बाद से मेरे पति मेरे सामने अपने घरवालों से कहते थे कि कैसी लड़की से मेरा शादी कर दी हो, देखने में काली है… और मेरे पति की बात पर मेरे ससुराल वाले ठहाका लगा कर हंसते थे. मुझे यह सब मजाक लगता था. वे अक्सर गलत रवैये से पेश आते और मेरे साथ मार-पीट करते. बार-बार दहेज के लिए बोलते थे कि चारचक्का गाड़ी नहीं मिली. दहेज में पैसा भी कम दिया है. मैंने परेशान होकर इस बात की खबर अपने मायके वालों को दी. जब मेरी मां और भाई मेरी ससुराल आये तो उनको भी मारा.
बेटी की शादी के लिए पुश्तैनी जमीन बेची : बताया गया कि जैनब के पिता अमीन अंसारी मधुपुर के मुरली पहाड़ी गांव में खेती करते थे. बेटी की शादी के लिए गांव की जमीन बेच दी. शादी में चार लाख का सामान, दो लाख नकद और 30 ग्राम सोना भी दिया था. इन दिनों अमीन अंसारी रिक्शा चलाते हैं और छोटा भाई ट्यूशन पढ़ाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement