Advertisement
पत्नी के आत्मदाह पर पति जेल गया
धनबाद : पति के साथ झगड़े से परेशान हो आत्मदाह करने वाली महिला खुशबू देवी के पति मनोज वर्मा को मंगलवार को जेल भेज दिया गया. उस पर पत्नी को खुदकुशी के लिए विवश करने का आरोप लगा है. वहीं खुशबू के पिता ने भी उसके पति मनोज के खिलाफ दहेज मांगने की शिकायत की […]
धनबाद : पति के साथ झगड़े से परेशान हो आत्मदाह करने वाली महिला खुशबू देवी के पति मनोज वर्मा को मंगलवार को जेल भेज दिया गया. उस पर पत्नी को खुदकुशी के लिए विवश करने का आरोप लगा है. वहीं खुशबू के पिता ने भी उसके पति मनोज के खिलाफ दहेज मांगने की शिकायत की है.
उनके अनुसार मनोज ने कुछ माह पूर्व उनसे 50 हजार रुपये मांगे थे. अभी वह एक लाख रुपये और मांग कर रहा था. इसे लेकर वह खुशबू से रोज झगड़ा करता था. ज्ञात हो कि सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे के करीब भुईफोड़ शिव शक्ति नगर निवासी खुशबू देवी ने आत्मदाह कर लिया था.
नहीं चल रही थी दुकानदारी घर में हो रहा था कलह
कीर्तन मंडल की चाट व छोला की दुकानदारी पिछले एक वर्ष से ठीक से नहीं चल रही थी. बीच में उसने ठेला लगाना बंद कर दिया था. बाद में जब ठेला लगाना शुरू किया तो दुकानदारी जम नहीं रही थी. इस कारण पति-पत्नी में आये दिन झगड़ा होते रहता था. सोमवार की रात भी आर्थिक तंगी को लेकर झगड़ा होने लगा. रात 1.50 बजे के आसपास कीर्तन ने दूसरे रूम में जाकर फांसी लगा ली. पत्नी ने बचाने की काफी कोशिश की. असफल होने पर आत्मदाह का प्रयास किया. घर के दोनों बच्चों व बूढ़ी मां ने हो-हल्ला किया, इसके बाद लोग जुटे.
पहले भी की थी आत्महत्या की कोशिश
कीर्तन इससे पहले भी आत्महत्या का प्रयास किया था. उसके हाथों पर ब्लेड से कट के कई निशान पाये गये. अमूमन इस तरह की हरकत आत्महत्या के लिए की जाती हैं. काम बंद होने से वह तनाव में रहने लगा था.
कीर्तन के छोटे भाई निमाई ने भी की थी आत्महत्या
कीर्तन मंडल के छोटे भाई निमाई मंडल ने कुछ वर्ष पूर्व ट्रेन से कटकर जान दे दी थी. इसके पीछे भी आर्थिक तंगी की बात सामने आयी थी. पैसे को लेकर किचकिच फिर भी नहीं थमा. अब कीर्तन ने जान दे दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement