Advertisement
चिट फंड कंपनी के लालच में फंसे युवक ने लगायी फांसी
बरवाअड्डा : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ाजमुआ गांव निवासी बीसीसीएलकर्मी गुजरात महतो के पुत्र चंदन कुमार महतो (24 वर्ष) ने गुरुवार की देर रात पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पुलिस पहुंची. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार अनुसार चंदन सिंदरी […]
बरवाअड्डा : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ाजमुआ गांव निवासी बीसीसीएलकर्मी गुजरात महतो के पुत्र चंदन कुमार महतो (24 वर्ष) ने गुरुवार की देर रात पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पुलिस पहुंची. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार अनुसार चंदन सिंदरी में किसी चिट फंड कंपनी में पैसा जमा करता था.
कंपनी कर्मियों द्वारा नया चारपहिया वाहन देने का आश्वासन मिलने पर चंदन लालच में आ गया था और कंपनी को तीन लाख 70 हजार रुपया जमा कर दिया. कंपनी कर्मियों ने अक्तूबर माह के अंत में गाड़ी देने की बात चंदन से कही थी. इसके लिए चंदन से कंपनी कर्मियों ने कहा कि गाड़ी के लिए और 20 हजार रुपये जमा करना पड़ेगा. चंदन ने यह बात घर में बतायी.
जिद करने पर पिता ने उसे 20 हजार रुपये भी दे दिये. उस पैसे को भी उसने कंपनी में जमा कर दिया. अक्तूबर बीत जाने के बाद भी गाड़ी नहीं मिलने पर उसने कंपनी कर्मियों से नाराजगी जतायी. इस पर कर्मियों ने कहा कि डीटीओ ऑफिस से सारा कागजात बन गया है. नवंबर तक गाड़ी मिल जायेगी. तय समय में गाड़ी नहीं मिलने पर उसे अपने को ठगे जाने का अहसास हुआ. इसके बाद वह अवसाद में चला गया. फिर उसने आत्महत्या कर जान दे दी. सूचना पाकर मासस नेता बबलू महतो, पंसस गणेश प्रसाद चौरसिया, गोपाल महतो आदि मृतक के घर पहुंचे और सांत्वना दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement