Advertisement
रंजय सिंह हत्याकांड : मामा के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल
धनबाद : सरायढेला पुलिस ने झरिया विधायक संजीव सिंह के खासमखास रंजय सिंह की हत्या में मुख्य आरोपी जेल में बंद नंद कुमार सिंह उर्फ रूना सिंह उर्फ बबलू सिंह उर्फ बबलू मामा के खिलाफ सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया. केस के अनुसंधानकर्ता सरायढेला थानेदार निरंजन तिवारी ने […]
धनबाद : सरायढेला पुलिस ने झरिया विधायक संजीव सिंह के खासमखास रंजय सिंह की हत्या में मुख्य आरोपी जेल में बंद नंद कुमार सिंह उर्फ रूना सिंह उर्फ बबलू सिंह उर्फ बबलू मामा के खिलाफ सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया. केस के अनुसंधानकर्ता सरायढेला थानेदार निरंजन तिवारी ने अदालत में आरोप पत्र जमा किया.
आरोप पत्र में बिहार के भोजपुर जिले के चौरी थाना के बेरथ गांव निवासी मामा के अापराधिक इतिहास, रंजय हत्या के कारण, मामा के स्वीकारोक्ति बयान, मामा की धनबाद में अपराधिक गतिविधियों का विस्तृत उल्लेख किया गया है. उल्लेख है कि मामा ने हर्ष सिंह के कहने पर रंजय की हत्या की थी और भाग गया था. मामा ने अपना मोबाइल व ठिकाना बदल लिया था.
मामा 18 माह तक फरार था. भोजपुर पुलिस ने उसे गत दो अगस्त को चौरी थाना के बेरथ स्थित उसके गांव से गिरफ्तार किया. वह अपने बच्चे को गांव में ही स्कूल छोड़ने जा रहा था. भोजपुर पुलिस ने मामा को अपने केस में वहां जेल भेज दिया. धनबाद पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर मामा को आठ अगस्त को रंजय हत्याकांड में धनबाद जेल भेजा.
मामा के खिलाफ बिहार ही नहीं, झारखंड के धनबाद, रांची समेत अन्य जिलों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. मामा पहले गांजा के अवैध कारोबार में भी जेल जा चुका है. मामा का ठिकाना धैया बताया गया है. केस में हर्ष सिंह समेत अन्य के खिलाफ अनुसंधान जारी रहने की बात आरोप पत्र में कही गयी है.
सरायढेला थाना क्षेत्र के चाणक्या नगर मोड़ (बिग बाजार के समीप) पर वर्ष 2017 की 29 जनवरी को स्कूटी सवार रंजय सिंह को गोलियों से भून दिया गया था. स्कूटी पर पीछे बैठा राजा यादव बाल-बाल बच गये थे. राजा यादव की शिकायत पर सरायढेला थाना में कांड संख्या 20/ 17 के तहत अज्ञात के खिलाफ हत्या की केस दर्ज की गयी थी.
फोटो स्कैच से राजा ने पहचान की थी कि मामा ने हत्या की है. मामा के साथ मौजूद एक अन्य की पहचान नहीं हो पायी थी. मामा धनबाद में डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह (रघुकुल)व हर्ष सिंह (धैया) का करीबी रहा है.वह निगम में डिप्टी मेयर कोषांग का स्टाफ भी रह चुका है.
हर्ष चल रहा है फरार
रंजय हत्याकांड में मामा की गिरफ्तारी के बाद से ही हर्ष भूमिगत है. मामा के स्वीकारोक्ति बयान के बाद से ही वह फरार चल रहा है. उसकी अग्रिम जमानत याचिका पिछले 30 अक्टूबर को हाइकोर्ट से भी खारिज हो चुकी है.
हाइकोर्ट में संजय, धनजी व पिंटू की जमानत याचिका खारिज
धनबाद. पूर्व डिप्टी मेयर व कांग्रेस नेता नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के मामले में जेल में बंद संजय सिंह, धनंजय कुमार उर्फ धनजी व जैनेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई सोमवार को जस्टिस एचसी मिश्रा की खंडपीठ में हुई. प्राथियों के वकीलो ने बहस की. अभियोजन की ओर से सरकारी अधिवक्ता ने जमानत का विरोध किया.
खंडपीठ ने उभय पक्ष की दलीलें सुनने के बाद जमानत याचिका खारिज कर दी. विदित हो कि 21 मार्च 2017 की शाम अपराधियों ने सरायढेला स्टील गेट के समीप नीरज सिंह, उनके कार चालक घोलटू महतो समेत चार लोगों की हत्या गोली मार कर कर दी थी. सेशन कोर्ट ने तीनों आरोपितों की जमानत याचिका को पूर्व में ही खारिज कर दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement