22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : दुर्गापूजा को लेकर एसएसपी ने जारी किये 24 सूत्री दिशा-निर्देश

धनबाद : एसएसपी मनोज रतन चोथे ने दुर्गापूजा के सफल संचालन और शांति-व्यवस्था को लेकर 24 सूत्री दिशा-निर्देश जारी किये हैं. सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर, थानेदार व ओपी प्रभारी को आदेश अनुपालन कराने को कहा गया है. पंडाल के लिए नये लाइसेंस निर्गत नहीं करने व बिना लाइसेंस के पंडाल अधिष्ठापित नहीं करने देने को कहा […]

धनबाद : एसएसपी मनोज रतन चोथे ने दुर्गापूजा के सफल संचालन और शांति-व्यवस्था को लेकर 24 सूत्री दिशा-निर्देश जारी किये हैं. सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर, थानेदार व ओपी प्रभारी को आदेश अनुपालन कराने को कहा गया है. पंडाल के लिए नये लाइसेंस निर्गत नहीं करने व बिना लाइसेंस के पंडाल अधिष्ठापित नहीं करने देने को कहा गया है.
क्या-क्या निर्देश
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान तय मार्ग में कोई परिवर्तन नहीं करने, सभी पंडालों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा व वीडियोग्राफी की व्यवस्था करने, पंडाल में सीसीटीवी कैमरा संचालन के लिए निर्बाध बिजली की व्यवस्था के साथ अलग से इनवर्टर व जेनरेटर की व्यवस्था करने, पंडाल में अग्नि सुरक्षा उपकरण की समुचित व्यवस्था करने, आग बुझाने की सामग्री पर्याप्त मात्रा में रखने, बिजली कनेक्शन का संबंधित विभाग से प्रमाण पत्र लेने, पंडाल में बिजली कनेक्शन खुले वायर में न करने, अग्निश्मन विभाग से सभी पंडाल का फायर सेफ्टी प्रमाण पत्र, पीडब्ल्यूडी से पंडाल मजबूतीकरण प्रमाण पत्र व बिजली विभाग से पंडाल के सही कनेक्शन व वायर खुले न हों का प्रमाण पत्र लेने को कहा गया है. भीड नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग के साथ पंडाल में प्रवेश व निकास की अलग-अलग व्यवस्था करने, डीएमसी के सहयोग से महत्वपूर्ण स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था करने को कहा गया है.
आम-जनता क्या करे
पंडाल भ्रमण के दौरान वाहन का कम से कम उपयोग करें. भ्रमण के दौरान बच्चों की जेब में एक पुर्जा पर नाम-पता व मोबाइल नंबर अंकित कर रखें. पंडाल भ्रमण के दौरान कीमती गहने व समान का प्रयोग करने से बचें. आपात स्थिति में सहायता के लिए नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन नंबर 0326-231217 /100 पर या संबंधित थाना व पुलिस अफसर के नंबर पर सूचित करें. संदिग्ध व्यक्ति के पास कोई संदिग्ध सामान जैसे खिलौना, बैग, आदि दिखे तो इसकी सूचना तुरंत नजदीकी पुलिसकर्मी/पदाधिकारियों को दें. किसी संदिग्ध सामान को न छुएं. पंडाल भ्रमण के दौरान सभी व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल में डबल लॉक लगायें.
पूजा समितियां क्या करें
पंडाल प्रबंधक ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपना वॉलेंटियर रखें. वॉलेंटियर की पहचान के लिए सीटी, एक ही रंग की टोपी व गमछा के साथ समितियों द्वारा पहचान पत्र निर्गत किया जाये. दमकल व आवश्यक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस को एक ही जगह पर रखा जाये, ताकि किसी प्रकार की आपात स्थिति में कम से कम समय में घटनास्थल पर पहुंचा जा सके.
प्रत्येक थाना अंतर्गत पंडाल के नजदीक अस्पताल की पहचान कर ली जाये, ताकि जरूरत पड़ने पर उपचार हेतु तुरंत पहुंचा जा सके. पंडाल के आसपास विभिन्न सूचनाओं से संबंधित फ्लैक्स, बोर्ड व होर्डिंग समिति की अोर से लगाया जा सकता है, जिसमें जनता से पुलिस की अपील व अन्य निर्देश से संबंधित तथ्य शामिल हों. प्रत्येक पंडाल में सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली होनी चाहिए. दुर्गापूजा के अंतिम तीन दिनों के लिए मुख्य स्थलों पर ड्रोन कैमरा का उपयोग किया जा सकता है. पीसीआर वाहनों को महत्वपूर्ण स्थानों पर चलंत पुलिस थाना की तरह भ्रमणशील रखना चाहिए.
हर थाना में शांति समिति का गठन किया गया है जिसमें क्षेत्र के गण्यमान्य व्यक्ति शामिल हैं. थाना प्रभारी शांति समिति के 10-10 व्यक्तियों की सूची बनाकर उन्हें यह दायित्व सौंपे कि प्रत्येक पंडाल के प्रबंधक से समन्वय स्थापित कर विधि-व्यवस्था व शांति व्यवस्था संधारित करने में सहयोग करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें