22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदीडीह और तेतुलमारी कोलियरी से थर्ड व फोर्थ फेज में 8.4 लाख टन बुक हुआ है कोयला

धनबाद : धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक और चार-पांच पर लिफ्ट सेवा के साथ स्टेशन परिसर में बने फर्स्ट क्लास वेटिंग हॉल का उद्घाटन रविवार को किया गया. इसके साथ ही स्टेशन डायरेक्टर के चेंबर के पास फर्स्ट क्लास वेटिंग हॉल का भी जीर्णोद्धार के बाद उद्घाटन किया गया. यह वेटिंग हॉल टीटीई के […]

धनबाद : धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक और चार-पांच पर लिफ्ट सेवा के साथ स्टेशन परिसर में बने फर्स्ट क्लास वेटिंग हॉल का उद्घाटन रविवार को किया गया. इसके साथ ही स्टेशन डायरेक्टर के चेंबर के पास फर्स्ट क्लास वेटिंग हॉल का भी जीर्णोद्धार के बाद उद्घाटन किया गया. यह वेटिंग हॉल टीटीई के लिए बनाया गया है. उद्घाटन धनबाद सांसद पीएन सिंह और धनबाद विधायक राज सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया.
यात्री सुविधाओं पर जोर : इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि धनबाद स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी पर विशेष जोर दिया जा रहा है. जल्द ही एक फुट ओवर ब्रिज भी बनाया जायेगा. यह एफओबी धनबाद स्टेशन के उत्तरी और दक्षिणी छोर को जोड़ेगा. वातानाकुलित वेटिंग हॉल के बगल में ही जेनरल वेटिंग हॉल भी बनाया जाना है.
इसके अलावा स्टेशन के प्रथम तल पर मॉर्डन कैफेटेरिया बनाया जा रहा है. इसमें जाने के लिए लिफ्ट की भी व्यवस्था रहेगी. एक नंबर प्लेटफार्म से यात्री लिफ्ट के जरिये प्रथम तल्ले पर जाकर इसका आनंद ले सकेंगे. दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष शौचालय का निर्माण की दिशा में कार्य प्रगति पर है.
11 स्टेशनों पर बढ़ेंगी सुविधाएं
डीआरएम ने बताया कि धनबाद स्टेशन के साथ उनके रेल मंडल की 11 प्रमुख स्टेशनों पर यह व्यवस्था बहाल की जा रही है. इसमें से अब तक चार स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के लिए चल रहा निर्माण कार्य जल्द ही पूरा कर लिया गया है. ये तमाम सुविधाएं अगले तीन महीने में नजर भी आने लगेगी.
एलेप्पी एक्सप्रेस के यात्रियों को फायदा
डीआरएम के अनुसार लिफ्ट के अलावा स्टेशन परिसर में बने फर्स्ट क्लास वेटिंग हॉल में बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. लिफ्ट की सुविधा प्राथमिकता के तौर पर बुजुर्ग व बीमार यात्रियों को मिलेगी. इस सुविधा का सबसे अधिक फायदा धनबाद से काटपाड़ी (वेल्लूर) जाने वाले बीमार यात्रियों को होगा. क्योंकि धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस चार व पांच नंबर प्लेटफॉर्म से ही खुलती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें