डीवीसी, पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि चंद्रपुरा की सभी यूनिटों में उत्पादन हो रहा है लेकिन मेजिया की दो यूनिटों में अभी भी उत्पादन शून्य होने से चंद्रपुरा की बिजली ही दूसरे जगह भेजी जा रही है .
इसी से दिक्कत हो रही है. इसके अलावा बोकारो की तीन यूनिट में से एक में उत्पादन नहीं हो रहा है. इधर ऊर्जा विभाग के हीरापुर क्षेत्र के सहायक अभियंता राम बाबू सिंह ने बताया कि डीवीसी जब तब शेडिंग कर रहा है. पब्लिक भी काफी तंग कर रही है. जबकि ऊर्जा विभाग की ओर कोई दिक्कत नहीं है. डीवीसी में दिन में साढ़े नौ बजे से पौने 11 बजे तक, अपराह्न तीन बजे से साढ़े चार बजे, रात के नौ बजे से 90 मिनट के लिए शेडिंग कर दी. इससे पहले बुधवार की रात 12 बजे और फिर सुबह चार बजे 90 मिनट के लिए शेडिंग की गयी.