17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल इंडिया के ठेका मजदूरों की हाजिरी अब 877 रुपये

कोल इंडिया प्रबंधन व ट्रेड यूनियनों की बैठक में हुआ समझौता 323 रुपये की हुई बढ़ोतरी धनबाद : कोल इंडिया प्रबंधन और ट्रेड यूनियनों की हुई बैठक में ठेका मजदूरों का वेतन समझौता हो गया. वेतन समझौते के मुताबिक सभी ठेकाकर्मियों को हर दिन 323 रुपये की बढ़ोत्तरी का लाभ मिलेगा. ये समझौता मंगलवार को […]

कोल इंडिया प्रबंधन व ट्रेड यूनियनों की बैठक में हुआ समझौता

323 रुपये की हुई बढ़ोतरी
धनबाद : कोल इंडिया प्रबंधन और ट्रेड यूनियनों की हुई बैठक में ठेका मजदूरों का वेतन समझौता हो गया. वेतन समझौते के मुताबिक सभी ठेकाकर्मियों को हर दिन 323 रुपये की बढ़ोत्तरी का लाभ मिलेगा. ये समझौता मंगलवार को दिल्ली में हुई बैठक में हुआ. बैठक की अध्यक्षता कोल इंडिया डीपी आरपी श्रीवास्तव ने की, जबकि उममें सीएमडी इसीएल पीएस मिश्रा, डीपी बीसीसीएल आरएस महापात्रा, डीएफ सीसीएल डीके घोष, डीपी एसइसीएल आरएस झा, जीएमपी कोल इंडिया डीजे नायक और रमेंद्र कुमार (एटक), नत्थूलाल पांडेय ( एचएमएस), मिथिलेश सिंह (सीटू), ए श्रीनिवास राव (बीएमएस ) उपस्थित थे.
2009 से ही उठती रही है मांग : ठेका कंपनियों द्वारा मजदूरों को कम वेतन देने का मामला साल 2009 से ही उठता रहा है. पांच मजदूर संगठनों के नेताओं ने इस मुद्दे पर 16 अप्रैल 2010 को तत्कालीन कोयला राज्यमंत्री से वार्ता की.
कोल इंडिया के ठेका
मंत्री ने इस मुद्दे के समाधान के लिए एक हाई पावर कमेटी (एचपीसी ) गठन करने का निर्देश दिया था. मंत्री के आदेश के आलोक में एचपीसी का गठन हुआ. एचपीसी की सात बैठक हुई. 23 अगस्त 2012 को हुई बैठक में सहमति बनी. नौवें जेबीसीसीआइ के तीसरी बैठक में, कोल इंडिया चेयरमैन की मौजूदगी में इस सहमति को स्वीकृति मिली. इसके बाद एचपीसी की 23 नवंबर 2012 को हुई बैठक में इस पर मुहर लग गयी.
किन्हें क्या मिलेगा
अनस्किल्ड : 787 रुपये प्रतिदिन
सेमी स्किल्ड / अनस्किल्ड सुपरवाइजर: 817रुपये प्रतिदिन
स्किल्ड : 847 रुपये प्रतिदिन
हाइली स्किल्ड : 877 रुपये प्रतिदिन
जनवरी 2013 में क्या थी हाजिरी
अनस्किल्ड : 464 रुपये प्रतिदिन
सेमी स्किल्ड : 494 रुपये प्रतिदिन
स्किल्ड : 524 रुपये प्रतिदिन
हाइली स्किल्ड : 554 रुपये प्रतिदिन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें