30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान आवंटन की होगी जांच स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में मेयर ने दिया आदेश

धनबाद : धनबाद नगर निगम की दुकानों के आवंटन की जांच होगी. गलत तरीके से आवंटित या फिर किराया पर लगायी गयी दुकानों के आवंटन को रद्द कर नये सिरे से नीलामी होगी. यह निर्णय शनिवार को धनबाद नगर निगम कार्यालय में मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमेटी की हुई बैठक में लिया […]

धनबाद : धनबाद नगर निगम की दुकानों के आवंटन की जांच होगी. गलत तरीके से आवंटित या फिर किराया पर लगायी गयी दुकानों के आवंटन को रद्द कर नये सिरे से नीलामी होगी. यह निर्णय शनिवार को धनबाद नगर निगम कार्यालय में मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमेटी की हुई बैठक में लिया गया. बैठक में अपर नगर आयुक्त महेश संथालिया, पार्षद निर्मल मुखर्जी, अशोक पाल, प्रिय रंजन सहित कई सदस्य मौजूद थे. बैठक में तय हुआ कि ऐसी दुकान,

जिसे किरायेदार चला रहे हैं, को नीलामी में प्राथमिकता दी जायेगी. अगर किरायेदार दुकान लेने में असमर्थ रहते हैं तो फिर इसे दूसरे को नीलामी में दी जायेगी. साथ ही हीरापुर क्षेत्र में निगम की अर्द्धनिर्मित दुकानों का भी किराया संबंधित दुकानदारों से दुकान आवंटन की तिथि से लेने का निर्णय लिया गया.

कतरास जलापूर्ति योजना के लिए 45 लाख आवंटित : बैठक में कतरास जलापूर्ति योजना के लिए 45 लाख रुपया पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल दो को देने का निर्णय लिया गया. वार्ड नंबर 33 के धनसार ओसीपी धनसार में पाइप लाइन विस्तार के लिए सात लाख 33 हजार नौ सौ रुपये डीएमएफटी से देने की अनुशंसा की गयी.
नगर निगम ने अवैध होर्डिंग हटाया
धनबाद. नगर निगम की ओर से शनिवार को शहर में अवैध होर्डिंग हटाया गया. निगम की टीम ने आइआइटी आइएसएम गेट के समीप से पीके राय कॉलेज के बीच सड़क के दोनों किनारे लगे होर्डिंग्स हटाये. इसमें सरकार की योजनाओं वाले होर्डिंग को भी हटा दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें