14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : नशे में धुत युवकों ने एसएसपी की गाड़ी का शीशा तोड़ा, गार्ड से भिड़े

धनबाद : नशे में धुत स्कूटी सवार तीन युवकों ने मंगलवार की शाम पांच बजे सड़क पर उत्पात मचाया. वाहनों को रोक कर ठोकते रहे. धमकी देते रहे. गया पुलिस से धनबाद परिषदन तक तीनों युवक लोगों को परेशान कर रहे थे. एसएसपी की इनोवा कार को रोक कर लुकिंग ग्लास तोड़ दिया. गार्ड से […]

धनबाद : नशे में धुत स्कूटी सवार तीन युवकों ने मंगलवार की शाम पांच बजे सड़क पर उत्पात मचाया. वाहनों को रोक कर ठोकते रहे. धमकी देते रहे. गया पुलिस से धनबाद परिषदन तक तीनों युवक लोगों को परेशान कर रहे थे. एसएसपी की इनोवा कार को रोक कर लुकिंग ग्लास तोड़ दिया. गार्ड से भिड़ गये. गाड़ी में एसएसपी मौजूद नहीं थे. गार्ड ने तीनों को पकड़ धनबाद थाना को सौंप दिया. पकड़े गये कतरास तिलाटांड़ के तीनों युवकों में अभिषेक हजारी (पिता आनंद मोहन हजारी), अमित कुमार वर्मा (वीरेंद्र कुमार वर्मा) व बिट्टू गोप (पिता दशरथ गोप) शामिल हैं.

अभिषेक डिप्लोमा पास, बिट्टू आइटीआइ पासआउट है. अमित कतरास कॉलेज में स्नातक का छात्र है. तीनों में नशे में धुत थे. पुलिस गिरफ्त में आने के बाद वह हाथ जोड़ कर कैरियर की दुहाई देकर माफी मांग रहे थे. पुलिस ने तीनों के परिजनों को सूचना दे दी है.

क्या है मामला : स्कूटी सवार ने हाथ में पंच पहन रखा था. स्कूटी सवार बैंक मोड़ की ओर से शोर मचाते हुए बरटांड़ की ओर आ रहा था. रास्ते में वाहनों को ठोक रहा था. विरोध करने पर लोगों को धमकी दे रहा था.

स्कूटी सवार ने गया पुल के समीप एसएसपी आवास की इनोवा में धक्का मार लुकिंग ग्लास तोड़ दिया. चालक के मनाही करने पर वह धमकी देने लगा. गार्ड से भी भिड़ गया. मौके पर भीड़ जुट गयी. पुलिसकर्मी व लोगों ने मिलकर तीनों युवकों की जम कर पिटाई कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें