Advertisement
बहन के प्रेमी को पत्थर से कूच कर मार डाला
धनसार : धनसार थानांतर्गत चांदमारी कोलियरी में सोमवार की देर रात राहुल भुईयां (18) नामक युवक की पत्थर से कूच-कूच कर हत्या कर दी गयी. आरोपी साजन भुईयां ने मंगलवार को बैंक मोड़ थाना में सरेंडर कर दिया. उसने कहा ‘मैंने मर्डर किया है. मुझे गिरफ्तार कीजिए.’ पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. साजन ने […]
धनसार : धनसार थानांतर्गत चांदमारी कोलियरी में सोमवार की देर रात राहुल भुईयां (18) नामक युवक की पत्थर से कूच-कूच कर हत्या कर दी गयी. आरोपी साजन भुईयां ने मंगलवार को बैंक मोड़ थाना में सरेंडर कर दिया. उसने कहा ‘मैंने मर्डर किया है. मुझे गिरफ्तार कीजिए.’ पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. साजन ने पुलिस को बताया कि उसने राहुल को अपनी बहन के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देखा था और इसके बाद उसने हत्या कर दी. उसे इसका अफसोस नहीं है. हत्या मृतक के मौसा दयानंद भूईयां के नवनिर्मित मकान मे की गयी. प्रेमी युगल इसी मकान में रात में थे.
चार लोगों पर हत्या का मामला दर्ज : आज सुबह शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना से आक्रोशित परिजनों ने हत्यारोपी के घर पर पथराव किया. पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत किया. इधर मृतक के भाई मनोज कुमार भुईयां ने साजन भुईयां, उसके पिता सुभाष भुईयां, मां चिंता देवी और उसके रिश्तेदार अंगद भुईयां के खिलाफ धनसार थाना में धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कराया है. धनसार पुलिस ने साजन की मां चिंता देवी और उसकी पुत्री को उसके घर से ही हिरासत मे लिया है. इधर बैंक मोड़ में सरेंडर करने वाले साजन को धनसार पुलिस धनसार थाना लाकर पूछताछ कर रही है. साजन ने राहुल की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया.
पत्थर से किया ताबड़तोड़ प्रहार
जानकारी के अनुसार राज प्लस टू में इंटर की छात्रा से राहुल का पांच साल से प्रेम प्रसंग चला आ रहा था. सोमवार की रात राहुल व उसकी प्रेमिका नवनिर्मित एस्बेस्टस के मकान में थे. इधर प्रेमिका की मां चिंता देवी और भाई साजन लड़की को घर में नहीं देख उसकी तलाश में निकले. जब दयानंद के सुनसान पड़े घर में गये तो देखा कि दोनों फोल्डिंग पर आपत्तिजनक स्थिति में थे. तब इन लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. इसी बीच साजन ने पत्थर उठाकर ताबड़तोड़ राहुल के सिर पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी.
मंगलवार की सुबह जब दयानंद अपने नवनिर्मित घर में बकरी खोलने गया तो देखा कि राहुल का लहूलुहान शव पड़ा है. दयानंद का कहना है कि मकान हाल में ही बनाया हैै, जिसमें दरवाजा और खिड़की नहीं लगायी थी. इसलिए उसमें फोल्डिंग रख हम बकरी बांंधते हैं. सूचना पाकर डीएसपी मुकेश कुमार, धनसार थाना प्रभारी लखन राम व झरिया पुलिस पहुुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement