धनबाद: सर्व शिक्षा अभियान, धनबाद के लिए वर्ष 2014-15 के लिए बजट मिल गया है. जहां इस वर्ष कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के लिए दो करोड़ रुपये मिला है, वहीं सर्व शिक्षा अभियान के लिए के लिए कुल 85 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है. इस तरह जिले के लिए कुल 87 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है. सर्व शिक्षा अभियान को 85 करोड़ रुपये विभिन्न मदों के लिए मिले हैं.
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एडीपीओ) विजय कुमार ने बताया कि यह राशि में टीएलएम मद, विद्यालय विकास अनुदान, मरम्मत अनुदान आदि के लिए मिली है. इस राशि से पारा शिक्षकों को मानदेय भी दिया जायेगा. पिछले वर्ष 48 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ था, जिसमें इस वर्ष काफी बढ़ोतरी हुई है.
बजट नहीं मिलने के कारण पारा शिक्षकों एवं अन्य परियोजना कर्मियों को मानदेय नहीं मिल पा रहा था. नया बजट नहीं मिलने से जिले के झारखंड शिक्षा परियोजना के कर्मी मानदेय के लिए परेशान थे. इन्हें अप्रैल महीने से मानदेय नहीं मिला है. वहीं तीन प्रखंडों के पारा शिक्षकों को मार्च महीने से मानदेय नहीं मिला है. इसको लेकर पारा शिक्षकों ने आंदोलन की चेतावनी दी है. गोविंदपुर, निरसा एवं टुंडी के लगभग 1900 पारा शिक्षकों के अलावा जिले के सभी 3757 पारा शिक्षकों को अप्रैल महीने से मानदेय नहीं मिला है. पारा शिक्षकों के अलावा जिला एवं प्रखंड कार्यालयों में जिन 229 परियोजना कर्मियों को मानदेय नहीं मिला है. उनमें एक एडीपीओ, तीन एपीओ, 15 बीपीओ, आठ अकाउंटेंट, तीन कनीय अभियंता, एक सहायक अभियंता, 44 बीआरपी एवं 154 सीआरपी शामिल हैं.