लोयाबाद : आज के घटनाक्रम पर बांसजोड़ा में जलेश्वर महतो समर्थक राजकुमार महतो और असलम मंसूरी ने प्रेस वार्ता कर अपनी बात रखी. कहा कि यहां के एक दर्जन स्थानीय ग्रामीणों को नियोजन दिया गया है. इसमें विधायक समर्थक व बंद में शामिल सूरज महतो का बड़ा भाई वासुदेव महतो भी शामिल है. वासुदेव के अलावा दिसंबर सिंह, जुगल रवानी, उपेंद्र सिंह, मो. इसराफिल, डिस्को महतो, सुरेश भारती, मो. फिरोज, संदीप भुईयां, कृपाशंकर सिंह आदि राम-रहीम इंटरप्राइजेज के अंदर काम कर रहे हैं.
कहा कि बंदी की आड़ में विधायक कांटा, लोकल सेल व ट्रांसपोर्टिंग पर अपना कब्जा जमाना चाहते हैं. बंदी तो सिर्फ बहाना है. बांसजोड़ा बस्ती के कुछ युवकों को बहका कर वे ऐसा कर रहे हैं. वे बाघमारा की तरह लोयाबाद में भी अपनी गुंडागर्दी कायम करना चाहते हैं, जो यहां के मजदूर कभी होने नहीं देंगे. यहां के मजदूर गोलबंद हैं. वे मुंहतोड़ जवाब देकर अपनी चट्टानी एकता का परिचय देंगे.