28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दिनों से खोजते रहे परिजन पीएमसीएच मर्चरी में मिली लाश

धनबाद/फुसरो : 23 जून की रात से लापता फुसरो के मेन रोड निवासी व्यवसायी दिगंबर प्रसाद साव (50) का शव बुधवार की रात पीएमसीएच में मिली. दिगंबर यहां 23 जून की देर रात को भर्ती हुए थे. 25 जून को दिन में उसने दम तोड़ दिया था. इसके बाद शव को मॉर्चरी में रख दिया […]

धनबाद/फुसरो : 23 जून की रात से लापता फुसरो के मेन रोड निवासी व्यवसायी दिगंबर प्रसाद साव (50) का शव बुधवार की रात पीएमसीएच में मिली. दिगंबर यहां 23 जून की देर रात को भर्ती हुए थे. 25 जून को दिन में उसने दम तोड़ दिया था. इसके बाद शव को मॉर्चरी में रख दिया गया था. शव मिलने की सूचना पर पीएमसीएच पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.
परिजन दिगंबर को चार दिनों से धनबाद से लेकर फुसरो तक खोज करते रहे. परिजनों ने कहा कि अस्पताल के ओडी में मरीज का नाम व पूरा पता था, बावजूद अस्पताल व पुलिस ने कोई सूचना नहीं दी. ममार्हत परिजनों ने पीएमसीएच में हंगामा किया और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. दिगंबर फुसरो में मोटर पार्ट्स के दुकान चलाते थे. उनकी दो बेटे व दो बेटियां हैं. दिगंबर तीन भाइयों में सबसे बड़ा थे.
क्या है मामला : दिगंबर की बड़ी बेटी सुमन की शादी झरिया के भूतबंगला में हुई है. 23 जून की रात को दिगंबर बेटी के घर आये थे. यहां से धनबाद स्टेशन से सटे रांगाटांड़ में एक दोस्त के बेटे के रिसेप्शन में आये. इसके बाद रात से ही दिगंबर गायब हो गये. घर नहीं आने के बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. 24 की दोपहर दिगंबर के मोबाइल पर परिजनों ने फोन किया तो एक व्यक्ति ने फोन उठाकर कहा कि मोबाइल झरिया के कतरास मोड़ के पास है. लेकिन जब परिजन वहां पहुंचे तो माबाइल स्वीच्ड ऑफ हो गया. इसके बाद परिजनों ने झरिया थाना में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया. एसएसपी से मुलाकात कर मदद मांगी. फोन का कॉल डिटेल निकाला गया, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया.
27 को पीएमसीएच ने दी सूचना, पर परिजनों का पता चला : 27 जून को दोपहर को पीएमसीएच के कर्मचारी ओडी रिपोर्ट लेकर सरायढेला थाना पहुंचे. यहां बताया गया कि 25 की दोपहर को एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. इस पर पुलिस ने दो दिन बाद जानकारी देने पर काफी फटकार लगायी. इसके बाद यह नाम व पता फुसरो पुलिस को वायरलेस किया. फुसरो पुलिस ने इसकी सूचना झरिया व फुसरो के परिजनों को दी. इसके बाद मर्माहत परिवार वाले रात दस बजे पीएमसीएच पहुंचे.
शव की पहचान करने के बाद अस्पताल में ही परिजन बदहवास हो गये. मौत पीएमसीएच में हो जाने की जानकारी बुधवार की शाम झरिया पुलिस को मिली. सूचना पाकर‌ परिजन पीएमसीएच पहुंचे. पुत्री सुमन कुमारी के आवेदन पर झरिया थाना में सनहा संख्या 21 दर्ज हुआ है. दिगंबर का मोबाइल लोकेशन पुलिस द्वारा निकाला गया है, जिसमें गत शनिवार को अंतिम लोकेशन लोयाबाद इलाके में होने की बात सामने आयी है, जबकि बैंक मोड़ पुलिस द्वारा दिगंबर को गंभीर अवस्था में 23 जून को पीएमसीएच में भर्ती कराने की बात कही जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें