Advertisement
छह बाल मजदूरों को किया गया रेस्क्यू, एक हिरासत में
धनबाद : केरल के चाय व इलायची बागान में काम करने के लिए ले जाये जा रहे दुमका और गोड्डा के छह बाल मजदूरों को जीआरपी और बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) ने धनबाद स्टेशन से रेस्क्यू किया है. बाल मजदूरों के सप्लायर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. रेस्क्यू किये गये बाल […]
धनबाद : केरल के चाय व इलायची बागान में काम करने के लिए ले जाये जा रहे दुमका और गोड्डा के छह बाल मजदूरों को जीआरपी और बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) ने धनबाद स्टेशन से रेस्क्यू किया है. बाल मजदूरों के सप्लायर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. रेस्क्यू किये गये बाल मजदूरों में पांच लड़कियां और एक लड़का है.
पांच लड़कियों में चार दुमका के रामगढ़ की है और एक हसडीहा की है. वहीं लड़का गोड्डा के परैयाहाट का है. रेस्क्यू किये गये सभी बाल मजदूर गरीब आदिवासी परिवार के हैं और उनकी उम्र 10 से 13 वर्ष के बीच है. सोमवार को सीडब्ल्यूसी ने रेस्क्यू किये गये छह में पांच बच्चों को उनके परिजनों को बुलाकर सौंप दिया है. वहीं एक लड़की को अभी होप होम में रखा गया है.
क्या है मामला : सभी बच्चों को धनबाद से एल्लेप्पी तक जाने वाली 13351 अप धनबाद एल्लेप्पी एक्सप्रेस से 10 जून को ही रेस्क्यू किया गया था. धनबाद स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या पांच एक साथ गरीब आदिवासी परिवारों के बच्चों को देखकर शक हुआ. इसके जब जीआरपी बच्चों से पूछताछ करने लगी. उनके साथ मौजूद तीन मानव तस्कर (एक महिला और दो पुरुष) मौके से भाग गये. बाद में जीआरपी ने इन बच्चों को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया. तब से लड़कियों को होप होम में रखा गया था व एक लड़के को सीडब्ल्यूसी ने अपने पास रखा था. इन बच्चों ने पूछताछ में सीडब्ल्यूसी के अधिकारियों को बताया कि दुमका की हंसडीहा की रहने वाली संजली मुर्मू, रंजीत सिंह और मंगल टुडू के साथ केरल जा रहे हैं. सोमवार को इन में पांच बच्चों को उनके परिजनों को बुलाकर सौंप दिया.
मुख्य सरगना को बुलाकर हिरासत में लिया : रेस्क्यू किये बच्चों में एक लड़की मुख्य सरगना की बेटी बतायी जा रही है. सीडब्ल्यूसी की ओर उसे भी अपनी बच्ची को ले जाने के लिए बुलाया गया था. सोमवार को जब वह अपनी बेटी को लेने के लिए सीडब्ल्यूसी पहुंची तब अधिकारियों ने पूछताछ के बाद उसे धनबाद महिला थाना के हवाले कर दिया. वहीं उसकी बेटी को अब भी होप होम में रखा गया है. विभाग को अन्य दो आरोपियों की तलाश है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement