धनबाद : धनबाद नगर निगम के इंजीनियर प्रवीण कुमार के मनोरम नगर स्थित घर में घुसकर उनकी पत्नी पूजा कुमारी से मारपीट की गयी. हत्या की नीयत से फिनाइल पिलाने की भी कोशिश की गयी. इंजीनियर ने अपनी पत्नी के साथ गुरुवार को धनबाद थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत की है.
इंजीनियर श्री कुमार हजारीबाग विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के निवासी हैं. पत्नी का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. पुलिस में दी गयी शिकायत में इंजीनियर की पत्नी पूजा का आरोप है कि बुधवार (20 जून) को हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना के अजलजामो निवासी केदार नायक, चंदन देवी, सुलेखा देवी, सुनील प्रसाद, अजय प्रसाद, विजय कुमार घर में जबरन घुस गये. इनके साथ तीन-चार अन्य लोग भी थे जो हथियार लिये हुए थे. सभी गाली-गलौज करते हुए उनके पति प्रवीण को खोजने लगे.
पति के घर में नहीं मिलने पर वे लोग उसे खींच कर दूसरे कमरे में ले जाने लगे. विरोध करने पर केदार नायक ने बोला कि पति नहीं मिलता है तो हमलोग इसी को खत्म कर चले जाते हैं. इसके बाद सभी ने मिलकर हत्या की नीयत से उसे फिनाइल पिलाने की कोशिश की. शोर सुन आसपास के लोगों के जुटने पर सभी भाग गये. उसने पति को भी फोन कर सूचना दी. पूजा का कहना है कि वह तीन माह की गर्भवती है. इस घटना से उनके बच्चे को खतरा हो गया है. आरोप है कि गांव में जमीन विवाद के कारण आरोपी पति को मारने चाहते हैं. पति गांव पर नहीं मिले तो वे लोग धनबाद आ धमके.