Advertisement
कोलाकुसमा में चाचा ने भतीजे को अधमरा किया, छोटे भाई की पत्नी को भी पिटवाया
धनबाद : सरायढेला थानांतर्गत कोलाकुसमा कोड़ाडीह में पारिवारिक विवाद में चाचा हारू मंडल ने अपने भतीजे दीपक मंडल को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. इस दौरान दीपक की मां सबिता मंडल को भी पीटा गया. जख्मी दीपक का पीएमसीएच की आइसीयू में इलाज चल रहा है. हारू मंडल का अपने भाई […]
धनबाद : सरायढेला थानांतर्गत कोलाकुसमा कोड़ाडीह में पारिवारिक विवाद में चाचा हारू मंडल ने अपने भतीजे दीपक मंडल को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. इस दौरान दीपक की मां सबिता मंडल को भी पीटा गया. जख्मी दीपक का पीएमसीएच की आइसीयू में इलाज चल रहा है. हारू मंडल का अपने भाई महादेव मंडल के साथ घर को लेकर विवाद चल रहा है.
हारू के घर की महिलाएं बराबर महादेव के घर के मंदिर के सामने कचरा फेंक देती है. आज कचरा फेंकने से मना करने पर हारू मंडल, उसका बेटा कार्तिंक मंडल, बहू पिंकी देवी तथा बाहर से आये रिश्तेदार ललिता मंडल, बीपेन मंडल, सपन मंडल व रिंकी कुमारी ने महादेव के परिवार पर हमला बोल दिया. लाठी-डंडा, ईंट पत्थर और हथियार से मारपीट की जाने लगी. किसी तरह उनकी जान बची.
महादेव ने मामले में सरायढेला थाना में शिकायत की है. दबाव बनाने के लिए हारू ने भी पुलिस में महादेव व उसके परिजनों के खिलाफ शिकायत की है. पहले भी दोनों भाइयों के परिवार में मारपीट हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement