30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक नहीं ले रहे सिक्के, छोटे दुकानदारों की फंस रही पूंजी

धनबाद : सिक्का लेने से बैंक हाथ खड़े कर रहे हैं. आरबीआइ के सख्त निर्देश के बावजूद बैंक मनमानी कर रहे हैं. दुकानदारों के पास सिक्कों की भरमार है. जो छोटे पूंजी के दुकानदार हैं, उनकी पूंजी ब्लॉक हो गयी है. आखिर दुकानदार जायें तो कहां जायें. इधर, सिक्के नहीं लेने के बैंककर्मी तमाम तरह […]

धनबाद : सिक्का लेने से बैंक हाथ खड़े कर रहे हैं. आरबीआइ के सख्त निर्देश के बावजूद बैंक मनमानी कर रहे हैं. दुकानदारों के पास सिक्कों की भरमार है. जो छोटे पूंजी के दुकानदार हैं, उनकी पूंजी ब्लॉक हो गयी है. आखिर दुकानदार जायें तो कहां जायें. इधर, सिक्के नहीं लेने के बैंककर्मी तमाम तरह के बहाने बनाते हैं.
बैंक की ओर से कभी कहा जाता है कि स्टाफ की कमी है, सिक्के कौन गिनेगा. कभी कहा जाता है कि सिक्के रखने के लिए जगह नहीं है. पहले से ही हमारे पास सिक्कों की भरमार है. इधर, बैकों के रवैये से खिन्न होकर जिला चेंबर सहित विभिन्न संगठनों ने आरबीआइ को कई बार पत्र लिखा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
आरबीआइ का क्या है निर्देश : सिक्के जमा करने को लेकर आरबीआइ ने कई बार एडवाइजरी जारी की. एक एडवाइजरी में आरबीआइ ने सभी बैंकों के नोटिस बोर्ड में ‘यहां सिक्के जमा होते हैं’ की सूचना लगाने काे कहा था. दूसरी एडवाइजरी में सभी बैंकों को सिक्का मेला लगा कर सिक्के जमा करने का निर्देश दिया गया था. फरवरी, 2018 में भी कहा था कि बैंक सिक्के जमा लें. इसके लिए कोई दलील नहीं चलेगी. बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई.
केस स्टडी 1
बरवाअड्डा मंडी चेंबर के कारोबारी अजीत गुप्ता के पास लगभग पांच लाख का सिक्का फंसा हुआ है. उनका कहना है कि एसबीआइ की बरवाअड्डा शाखा में सिक्के नहीं लिये जाते हैं. बैंक ऑफ इंडिया झरिया शाखा कुछ सिक्का लेता है. जबकि प्रत्येक दिन दो से तीन हजार सिक्के दुकान में आते हैं. इससे धीरे-धीरे सिक्के काफी जमा हो गये.
केस स्टडी 2
कोलफील्ड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के महासचिव संजीव राणा कहते हैं कि कोयलांचल में लगभग एक सौ पेट्रोल पंप हैं. हर पंप पर लगभग 400 से 500 पीस सिक्के आ जाते हैं. इसके मूल्य लगभग 4,000 से 5,000 रुपये होते हैं. बैंक जबकि 1,000 रुपये मूल्य तक के सिक्के ही जमा लेते हैं. बाकी पैसा हर दिन ब्लॉक हो रहा है. इस दौरान कई बार तेल मंगाने में भी परेशानी होती है. प्राय: पेट्रोल पंपों के पास चार से पांच लाख का सिक्का फंसा हुआ है.
एसबीआइ के पास जमा हुए 2.51 करोड़ के सिक्के
नोटबंदी के दौरान छह से सात करोड़ के सिक्के बाजार में आये. एसबीआइ के पास 2.51 करोड़ के सिक्के वापस पहुंच गये हैं. बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद, केनरा बैंक आदि बैंकों में भी लगभग 1.5 करोड़ के सिक्के जमा हुए हैं. बाजार में आज भी लगभग चार करोड़ का सिक्का रोटेशन में है.
बंद नहीं हुआ है एक का छोटा सिक्का
छोटा सिक्का को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. दुकानदार तो दुकानदार भिखारी भी एक का छोटा सिक्का नहीं लेते हैं. जबकि एक रुपये का छोटा सिक्का चलन में है. बैंक सूत्रों के मुताबिक आरबीआइ की ओर से एक का छोटा सिक्का बंद करने संबंधी कोई निर्देश है. आज भी एक का सिक्का लीगल है. छोटे सिक्के से लेन-देन किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें