धनबाद : शनिवार देर रात आनेवाली मौर्य एक्सप्रेस के महिला यात्री की शौचालय में गिर जाने से मौत हो गयी. घटना के बाद धनबाद जीआरपी को सूचना दी गयी और महिला को प्लेटफॉर्म पर उतार कर डॉक्टर को सूचना दी गयी.
डॉक्टर ने जांच करने के उपरांत महिला को मृत घोषित किया और उसके बाद उसके परिजन उसे सड़क मार्ग से घर ले गये. महिला सुशीला देवी (62) सीवान जिला के मबारकपुर थाना अंतर्गत चैनपुर निवासी स्व राम नारायण सिंह की पत्नी थीं, वह नाती अविनाश सिंह व बेटी के साथ सीवान से रांची आ रही थी.