23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्याप्त कोयला नहीं दे रहा बीसीसीएल : सिंह संकट में हार्डकोक उद्योग

इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स ने लिखा सांसद व बीसीसीएल डीपी को पत्र कहा, एरिया छह की धनसार कोलियरी और कुसुंडा में उठाव ठप धनबाद : हार्ड कोक इंडस्ट्रीज की स्थिति दयनीय है. प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लाखों परिवार इंडस्ट्रीज से जुड़े हैं. इंडस्ट्रीज को पर्याप्त कोयला नहीं मिलने से प्रोडक्शन 30 प्रतिशत से भी कम […]

इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स ने लिखा सांसद व बीसीसीएल डीपी को पत्र

कहा, एरिया छह की धनसार कोलियरी और कुसुंडा में उठाव ठप
धनबाद : हार्ड कोक इंडस्ट्रीज की स्थिति दयनीय है. प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लाखों परिवार इंडस्ट्रीज से जुड़े हैं. इंडस्ट्रीज को पर्याप्त कोयला नहीं मिलने से प्रोडक्शन 30 प्रतिशत से भी कम हो गया है. इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन ने सांसद पीएन सिंह, विधायक अरूप चटर्जी व बीसीसीएल डीपी को पत्र लिख कोयला उठाव में हो रही परेशानी से अवगत कराया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन सिंह ने कहा कि हार्ड कोक उद्योग अपने उत्पादन के लिए बीसीसीएल के कोकिंग कोल पर निर्भर है. पिछले कुछ महीनों से इंडस्ट्रीज संचालकों को कोयला के उठाव में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
एक ओर बीसीसीएल हमें पर्याप्त कोयला नहीं दे रहा, तो दूसरी ओर ऐसे क्षेत्र का कोयला आवंटन कर रहा है, जो उठाना संभव नहीं है. एरिया छह की धनसार कोलियरी से एक बड़े अनुपात में हमें कोयला आवंटित किया जा रहा है, जिसका अग्रिम भुगतान भी करते हैं, लेकिन धनसार कोलियरी से मजदूरों के विरोध के चलते हम कोयला नहीं उठा पा रहे हैं. मजदूरों की आर्थिक स्थिति एवं उद्योग की उत्पादन क्षमता दोनों पर असर हो रहा है. कोयला उठाव नहीं होने के कारण मजदूरों की आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है. उत्पादन में भारी गिरावट के चलते हार्ड कोक उद्योग बंदी के कगार पर पहुंच चुके हैं. लिहाजा, ऐसी परिस्थिति में रोजगार के अवसर कम होते जा रहे हैं और स्थानीय गरीब तबके के मजदूरों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न होता जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेक इन इंडिया का प्रयास भी कमजोर हो रहा है. धनसार ही नहीं और भी कहीं से कोयला नहीं मिल पा रहा है. कुसुंडा कोलियरी काफी अरसे से बंद है, लेकिन बीसीसीएल कोई सुनवाई नहीं करता. यह झारखंड ही नहीं, देश की आर्थिक स्थिति के लिए भी घातक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें