Advertisement
युवा चाहें तो बदल दें हवा का रुख
झरिया : युवाओं का इतिहास रहा है कि जिस तरफ युवा चलते हैं, उसी तरफ जमाना चलता हैं. युवा चाहे तो हवा का रूख बदल दें. देश के विकास के लिए युवाओं को पार्टी में जोड़ने का काम किया जा रहा है. ये बातें चार नंबर बस स्टैंड में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित […]
झरिया : युवाओं का इतिहास रहा है कि जिस तरफ युवा चलते हैं, उसी तरफ जमाना चलता हैं. युवा चाहे तो हवा का रूख बदल दें. देश के विकास के लिए युवाओं को पार्टी में जोड़ने का काम किया जा रहा है. ये बातें चार नंबर बस स्टैंड में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित सभा में बुधवार को सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कही.
उन्होंने सुमित सिंह सहित दो दर्जन युवाओं को माला पहना कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी. श्री सिंह ने कहा कि हमें गरीब जनता का उत्थान व देश के अधूरे विकास को पूरा करने का दायित्व है. कहा कि देश की जनता विरोधियों की चाल समझ चुकी है. पूर्व विधायक कुंती देवी ने कहा कि ईश्वर सुमित जैसे युवाओं को ताकत दें, ताकि इन्हीं के सहारे पार्टी व देश विकसित हो सके. युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राज श्रीवास्तव, सुमित सिंह, जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, हरीश जोशी, अभिषेक सिंह, राज कुमार अग्रवाल, दिलीप भारती, विष्णु त्रिपाठी, अरिंदम बनर्जी, स्वरूप भट्टाचार्य, अमलेश सिंह, सत्यदेव सिंह, उमेश यादव, उपेंद्र शर्मा, राणा मनीष सिंह, रिंकू शर्मा, दिलीप अडवाणी, अवधेश साव, वीरेंद्र शर्मा, श्याम सुंदर अग्रवाल, अरुण गोस्वामी, राज माली, सत्येंद्र कुमार, अनिता सिंह, रवि रवानी, अखिलेश सिंह ने संबोधित किया.
समर्थकों के साथ सुमित सिंह भाजपा में शामिल
झरिया में भाजपा युवा मोर्चा कार्यक्रम में महिला, पुरुष व युवाओं की काफी भीड़ रही. सभास्थल पर शाम चार बजे से सुमित समर्थकों का जुटना शुरू हो गया था. सभा में आये अतिथियों का समर्थकों ने आतिशबाजी कर स्वागत किया. वहीं तलवार, पगड़ी व केसरिया गमछा भेंट की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement