धनबाद : धनबाद डिवीजन लोडिंग के लिए देश में जाना जाता है. इस वर्ष यह लोडिंग में देश का दूसरा सबसे बड़ा डिवीजन बना है, लेकिन अब धनबाद को लोडिंग में एक नंबर पर लाना मेरा मुख्य लक्ष्य है. इसके लिए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से होगा, तभी नंबर वन बन पायेगा. उक्त बातें शुक्रवार को नये डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने कही. उन्होंने धनबाद के यात्रियों व कर्मचारियों से अच्छे संबंध स्थापित करने का आश्वासन दिया.
Advertisement
धनबाद को लोडिंग में एक नंबर पर
धनबाद : धनबाद डिवीजन लोडिंग के लिए देश में जाना जाता है. इस वर्ष यह लोडिंग में देश का दूसरा सबसे बड़ा डिवीजन बना है, लेकिन अब धनबाद को लोडिंग में एक नंबर पर लाना मेरा मुख्य लक्ष्य है. इसके लिए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से होगा, तभी नंबर वन बन पायेगा. उक्त […]
यात्री सुविधा का विस्तार : डीआरएम ने कहा कि मैं गुरुवार को ही चार्ज लिया हूं, ज्यादा कुछ डिवीजन के बारे में नहीं जानता, लेकिन मैं खास कर धनबाद मंडल के यात्रियों को मिलने वाली सुविधा का विस्तार करना है. अभी धनबाद में ट्रेनों की संख्या कम हो गयी है, ऐसे में जो प्रस्ताव धनबाद मंडल द्वारा रेलवे बोर्ड को भेजे गये हैं, उन्हें पूरा करवाने और नयी ट्रेन की मांग रखी जायेगी. उम्मीद है कि ट्रेन मिलने से धनबाद के यात्रियों की सुविधा में विस्तार होगा. साथ ही, सफाई पर विशेष फोकस रखा जायेगा. धनबाद की जनता से अपील है कि वह भी इसमें सहयोग करें, तभी आपका स्टेशन व शहर दोनों स्वच्छ रहेंगे.
लंबा अनुभव का मिलेगा फायदा : श्री मिश्रा की प्रारंभिक पढ़ाई कानपुर से हुई. इसके बाद आइआइटी रुड़की से इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्यूनिकेशन से पढ़ाई की. वर्ष 1987 में पासआउट हुए. वर्ष 87-89 के बीच दिल्ली से एमटेक की पढ़ाई की और छह मार्च 89 को रेलवे में आ गये. भूसावल में पहली पोस्टिंग हुई. इसके बाद सेंट्रल रेलवे के झांसी डिवीजन में गये और सात सालों तक मुंबई डिवीजन में सीनियर डीएसटी के पद पर रहे. इसके उपरांत आरडीएसओ का डायरेक्टर रहे, इसके बाद जबलपुर में सीएसटी प्रोजेक्ट हेड के पद पर रहे. धनबाद आने के पहले तक इलाहाबाद जोन में चीफ सिगनल ऑफिसर के पद पर कार्यरत रहे.
संरक्षा के साथ चले ट्रेन
श्री मिश्रा ने कहा कि आज भारतीय रेल में संरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा है, मैं उसे प्राथमिकता पर रखता हूं, क्योंकि हमारे जो यात्री ट्रेन में सफर कर रहे हैं, उन्हें सुरक्षित तरीके से गंतव्य तक पहुंचाना है. संरक्षा से किसी तरह का समझौता नहीं होगा. साथ ही धनबाद रेल मंडल के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ अच्छे समनव्य स्थापित करना है. रेलवे कॉलोनी को सुंदर बना, सड़क, नाली, पेय जल की व्यवस्था के साथ अच्छी स्वस्थ व्यवस्था हो इस पर भी पूरा फोकस रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement