23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैविक उत्पाद से महिलाआें को बना रही स्वावलंबी

धनबाद : मात्र सात सदस्यों से एकल महिला समिति धनबाद शाखा की आधारशिला रखी गयी थी. आज समिति से दर्जर्नों महिलाएं जुड़ गयी हैं. समिति की सदस्य हर माह वनबंधु परिषद द्वारा जिले के सुदूर क्षेत्रों में संचालित एकल विद्यालय जाकर बच्चों और महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वावलंबन के प्रति जागरूक करती हैं. एकल […]

धनबाद : मात्र सात सदस्यों से एकल महिला समिति धनबाद शाखा की आधारशिला रखी गयी थी. आज समिति से दर्जर्नों महिलाएं जुड़ गयी हैं. समिति की सदस्य हर माह वनबंधु परिषद द्वारा जिले के सुदूर क्षेत्रों में संचालित एकल विद्यालय जाकर बच्चों और महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वावलंबन के प्रति जागरूक करती हैं. एकल महिला समिति वनबंधु परिषद का पार्ट है. इसके तहत पूरे भारत में 60 हजार और धनबाद में 600 विद्यालय चल रहे हैं. एकल महिला समिति ने 105 विद्यालय को गोद लिया है.

हर विद्यालय में 30 बच्चे होते हैं. 30 बच्चों पर एक शिक्षक होते हैं. सदस्यगण हर माह वनयात्रा पर निकलती हैं. बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ ही नशा उन्मूलन का कार्यक्रम भी करवाती हैं. विद्यालय के शिक्षकों को हर साल मकर संक्रांति पर सम्मानित किया जाता है.

मार्च 2014 में पड़ी थी नींव : समिति की अध्यक्ष आरती मित्तल बताती हैं कि मार्च 2014 में धनबाद में परिणाम कुंभ कार्यक्रम हुआ था. उसी कार्यक्रम में धनबाद शाखा की नींव पड़ी. आरती मित्तल, अनुराधा अग्रवाल, सीमा मित्तल, चांदनी मित्तल, रीता अग्रवाल, नूतन अग्रवाल, रानी लुहारूका आदि फाउंडर मेंबर हैं. समिति का उद्देश्य है वनवासी स्तर पर भारत की मजबूती के लिए शिक्षित भारत बनाना है.
हरि सत्संग समिति देती है प्रशिक्षण
: समिति द्वारा हरि सत्संग समिति संचालित है. इसके तहत ग्रामीण बच्चों और महिलाओं को संस्कार शिक्षा दी जाती है. धर्मांतरण रोकने और धूमिल होती भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए भागवत गीता, रामायण, धार्मिक अस्मिता, स्वावलंबन, राष्ट्रवाद की भावना का प्रशिक्षण लेकर प्रशिक्षणार्थी आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में कदम रखते हैं.
बच्चों की शिक्षा व स्वास्थ्य पर जोर : एकल महिला समिति जैविक खेती को बढ़ावा दे रही है. जैविक खेती के लिए रांची के ग्रामीण क्षेत्र में जैविक खाद तैयारी किये जाते हैं. जैविक खेती की जाती है. तैयार उत्पाद बाजार में सप्लाई किये जाते हैं, उससे जो आय होती है वह बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर खर्च किये जाते हैं. जैविक उत्पाद तैयार करने के लिए महिलाओं को जोड़ा जाता है, ताकि वे स्वावलंबी बन सकें. जैविक उत्पादों में शहद, चावल, हल्दी, सरसों का तेल, जामुन का चूर्ण, शतावरी जैम एवं अन्य उत्पाद शामिल हैं. साल में दो बार जैविक उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगायी जाती है.
कोलाकुसमा व गोविंदपुर में है कार्यालय: एकल कार्यालय रेखा कुंज कोलाकुसमा आैर हरदेव स्मृति भ‌वन गोविंदपुर में है. टुंडी के कपासटांड़, बांदरचुआं, फुलराईटांड़, चैनपुर, पूर्वी फतुहाटांड़, कर्माडीह की महिलाओं को रांची के आचार्यों द्वारा जैविक खेती का प्रशिक्षण दिया गया है. प्रशिक्षण पानेवालों में आशा कुमारी, मंजू कुमारी, विमला मोदी, सुनीता देवी शामिल हैं. समिति की सचिव अनुराधा अग्रवाल ने बताया जल्द ही रानीबांध में जैविक खेती का प्रशिक्षण केंद्र खुलनेवाला है.
ग्रामीणों को डिजिटल इंडिया से जोड़ने के लिए दो कंप्यूटर रथ रवाना
सोलर एनर्जी व सेनेटरी नैपकिन को ले जागरूकता
एकल महिला समिति सोलर एनर्जी और सेनेटरी नैपकिन के प्रति ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता फैला रही हैं. डिजिटल इंडिया से ग्रामीणों को जोड़ने के लिए परिषद द्वारा दो कंप्यूटर रथ ग्रामीण क्षेत्र में भेजे जा रहे हैं. इसके अलावा भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देना व महिलाओं को स्वावलंबन से जोड़ने का प्रयास जारी है.
टुंडी क्षेत्र में जैविक खेती की तैयारी : एकल महिला समिति की अध्यक्ष आरती मित्तल ने बताया कि जैविक खेती के लिए टुंडी एवं आसपास के क्षेत्र की महिलाओं को हमारी टीम जागरूक कर रही है. इन्हें खेतों में जैविक खाद का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
ये हैं समिति की सदस्य : अध्यक्ष आरती मित्तल, सचिव अनुराधा अग्रवाल, उपाध्यक्ष सीमा मित्तल, कोषाध्यक्ष चांदनी मित्तल, संयुक्त सचिव रीता अग्रवाल, नूतन अग्रवाल, क्रिएटिव एडवाइजर रीता सिंह, वनयात्रा प्रभारी रेखा रूंगटा, अमृता सिंह, रानी लुहारूका, निशा
तुलस्यान, दीपा तुलस्यान, अनामिका तुलस्यान, सीमा सरिया, राधा अग्रवाल, मधु कटेसरिया, बरखा लोहारिवाल, मीना डोकानिया, शीतल अग्रवाल, शीतल गोयल, उर्मिला अग्रवाल आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें