पूरे देश में मिला 53वां स्थान
Advertisement
झारखंड में टॉप पर आइआइटी आइएसएम
पूरे देश में मिला 53वां स्थान धनबाद : आइआइटी (आइएसएम) धनबाद पूरे देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में 53वें स्थान पर रहा. साथ ही एक बार फिर पूरे झारखंड में टॉप पर रहा. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को नेशनल इंस्टीट्यशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) के तहत देश में उच्च शिक्षण संस्थानों […]
धनबाद : आइआइटी (आइएसएम) धनबाद पूरे देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में 53वें स्थान पर रहा. साथ ही एक बार फिर पूरे झारखंड में टॉप पर रहा. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को नेशनल इंस्टीट्यशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) के तहत देश में उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग जारी की. भारत के सबसे अच्छे शैक्षणिक संस्थान की श्रेणी में लगातार दूसरे साल बेंगलुरु के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आइआइएससी) को समग्र रूप से सर्वश्रेष्ठ संस्थान चुना गया है.
वहीं, दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: जेएनयू और बीएचयू रहा. विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में संस्थानों की रैंकिंग की घोषणा करते हुए जावड़ेकर ने कहा कि मद्रास स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान को सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज और अहमदाबाद स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान को सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन संस्थान चुना गया है. रैंकिंग के अनुसार देश के सबसे अच्छे उच्च शिक्षण संस्थान में आइआइटी आइएसएम को जहां 53वां स्थान मिला, वहीं इंजीनियरिंग में आइआइटी आइएसएम को 23वां रैंक मिला.
आइआइटी के टैग से कैंपस प्लेसमेंट बढ़ा
आइएसएम को आइआइटी का टैग मिलने से कैंपस प्लेसमेंट में काफी सुधार आया है. सत्र 2015-16 में बीटेक के 538 छात्रों का कैंपस सेलेक्शन हुआ. जबकि दो वर्षीय पीजी कोर्स में 107, तीन वर्षीय पीजी के 23 तथा पांच वर्षीय पीजी के 27 छात्र कैंपस के जरिये चयनित हुए. कैंपस के जरिये चुने जाने वाले छात्रों के पैकेज में भी काफी बढ़ोतरी हुई है. एकेडमिक रिजल्ट भी काफी अच्छा रहा. यूजी के 782 में से 747 छात्र तय समय पर कोर्स पूरी करने में सफल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement