धनबाद : धनबाद के सांसद पीएन सिंह द्वारा बाबूलाल को मरांडी को धनबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती देने व कांग्रेसियों पर टिप्पणी किये जाने से जेवीएम नेता बिफर गये हैं. कांग्रेस नेताओं ने सांसद को निष्क्रिय, पार्टी में उपेक्षति व धनबाद की जनता व विकास विरोधी बताया है. राजनीति में अपनी सक्रियता दिखाने के लिए गलत बयानबाजी करने व पार्टी में अपनी हो रही उपेक्षा से परेशान व उम्र के कारण गलत बयानी की बात कही है. पूर्व मंत्री मो मन्नान मल्लिक ने कहा है कि पीएन सिंह उनके दोस्त हैं.
दोस्त के बारे में ज्यादा बोलना उचित नहीं है. पीएन सिंह की राजनीतिक ताकत व जनाधार नहीं है. अब तो बीजेपी पीएन ने श्री सिंह को उपेक्षित कर दिया है. कहा कि धनबाद से 26 जोड़ी ट्रेन छीन ली गयी. आरएसपी कॉलेज झरिया से हट गया. कई कल कारखाने बंद हो गये. केंद्र व राज्य में महंगाई व भ्रष्टाचार बढ़ा है. अजय कुमार दुबे ने कहा है कि नौ साल में श्री सिंह का बतौर एमपी धनबाद के लिए कुछ नहीं किया. कांग्रेस नेता विजय कुमार सिंह ने कहा है कि पीएन सिंह मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं.
कांग्रेस में किसी कार्यकर्ता को टिकट मिल वह पीएन सिंह को पराजित कर सकता है. सीनियर कांग्रेस नेता मयूर शेखर झा ने कहा कि पीएन सिंह भाजपा व सरकार से पीड़ित है. झारखंड युवक कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा है कि सांसद पीएन सिंह को अपने काम व पार्टी दोनों पर भरोसा नहीं है. कांग्रेस में अलाकमान जिसे भी धनबाद से लोकसभा टिकट देगा, वह बीजेपी को हराकर सांसद पहुंचेंगे.