22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा में पीएन सिंह उपेक्षित राजनीति में निष्क्रिय : कांग्रेस

धनबाद : धनबाद के सांसद पीएन सिंह द्वारा बाबूलाल को मरांडी को धनबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती देने व कांग्रेसियों पर टिप्पणी किये जाने से जेवीएम नेता बिफर गये हैं. कांग्रेस नेताओं ने सांसद को निष्क्रिय, पार्टी में उपेक्षति व धनबाद की जनता व विकास विरोधी बताया है. राजनीति में अपनी सक्रियता दिखाने के […]

धनबाद : धनबाद के सांसद पीएन सिंह द्वारा बाबूलाल को मरांडी को धनबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती देने व कांग्रेसियों पर टिप्पणी किये जाने से जेवीएम नेता बिफर गये हैं. कांग्रेस नेताओं ने सांसद को निष्क्रिय, पार्टी में उपेक्षति व धनबाद की जनता व विकास विरोधी बताया है. राजनीति में अपनी सक्रियता दिखाने के लिए गलत बयानबाजी करने व पार्टी में अपनी हो रही उपेक्षा से परेशान व उम्र के कारण गलत बयानी की बात कही है. पूर्व मंत्री मो मन्नान मल्लिक ने कहा है कि पीएन सिंह उनके दोस्त हैं.

दोस्त के बारे में ज्यादा बोलना उचित नहीं है. पीएन सिंह की राजनीतिक ताकत व जनाधार नहीं है. अब तो बीजेपी पीएन ने श्री सिंह को उपेक्षित कर दिया है. कहा कि धनबाद से 26 जोड़ी ट्रेन छीन ली गयी. आरएसपी कॉलेज झरिया से हट गया. कई कल कारखाने बंद हो गये. केंद्र व राज्य में महंगाई व भ्रष्टाचार बढ़ा है. अजय कुमार दुबे ने कहा है कि नौ साल में श्री सिंह का बतौर एमपी धनबाद के लिए कुछ नहीं किया. कांग्रेस नेता विजय कुमार सिंह ने कहा है कि पीएन सिंह मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं.

कांग्रेस में किसी कार्यकर्ता को टिकट मिल वह पीएन सिंह को पराजित कर सकता है. सीनियर कांग्रेस नेता मयूर शेखर झा ने कहा कि पीएन सिंह भाजपा व सरकार से पीड़ित है. झारखंड युवक कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा है कि सांसद पीएन सिंह को अपने काम व पार्टी दोनों पर भरोसा नहीं है. कांग्रेस में अलाकमान जिसे भी धनबाद से लोकसभा टिकट देगा, वह बीजेपी को हराकर सांसद पहुंचेंगे.

पीएन ने किया है झारखंडियों का अपमान : झाविमो
झारखंड विकास मोर्चा(प्र) के केंद्रीय महासचिव रमेश कुमार राही, केंद्रीय सचिव सरोज सिंह, ज़िलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा, केंद्रीय सदस्य योगेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि धनबाद के सांसद पीएन सिंह ने केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को धनबाद से लोकसभा चुनाव लड़ने में चुनौती देना उनके बड़बोलेपन का परिचायक है. झविमो नेताओं ने कहा कि धनबाद की जनता यह नहीं भूली है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने पिछले लोकसभा चुनाव में यह नारा दिया था कि पीएन सिंह मज़बूरी है,
मोदी को लाना जरूरी है. बाबूलाल ने अपने मुख्यमंत्री काल में झारखंडियों के हित में जो स्थानीय नीति बनायी थी, उसका विरोध कर पीएन सिंह ने झारखंडियों का अपमान किया है.।झारखंड विकास मोर्चा एवं इसके नेता बाबूलाल मरांडी आज भी उसी स्थानीय नीति के पक्षधर हैं और 1932 को आधार मानकर स्थानीय नीति झारखंड में लागू करना होगा. धनबाद से पशुपति नाथ सिंह को हराने के लिए बाबूलाल जी को छोड़ दें, किसी भी झारखंडी मानसिकता के सिपाही उन पर भारी पड़ सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें