Advertisement
फोरलेनिंग के लिए वर्षों पुराने रानीबांध में भरी जा रही मिट्टी
सड़क की तरफ 10 फुट छोटा होगा तालाब आइएसएम गेट टूटेगा, होगा आठ फुट पीछे धनबाद : सिटी सेंटर से बरवाअड्डा तक फोरलेनिंग का काम फिर से जोर-शोर से शुरू कर दिया गया है. फोरलेनिंग के जद में इस रास्ते में रानीबांध, आइएसएम गेट व धैया काली मंदिर आ रहा है. रानीबांध में 10 फुट […]
सड़क की तरफ 10 फुट छोटा होगा तालाब
आइएसएम गेट टूटेगा, होगा आठ फुट पीछे
धनबाद : सिटी सेंटर से बरवाअड्डा तक फोरलेनिंग का काम फिर से जोर-शोर से शुरू कर दिया गया है. फोरलेनिंग के जद में इस रास्ते में रानीबांध, आइएसएम गेट व धैया काली मंदिर आ रहा है. रानीबांध में 10 फुट तक मिट्टी भरी जायेगी.
वहीं आइएमएम गेट आठ फुट पीछे होगा. धैया के काली मंदिर की बाउंड्री वॉल को तोड़ा जायेगा. रविवार को धैया स्थित रानीबांध का एक भाग मिट्टी से भरना शुरू किया गया है. पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि तालाब की 20 फुट से अधिक जमीन विभाग की है.
इस कारण तालाब का लगभग 10 फुट तक का भाग मिट्टी से भरा जा रहा है. तालाब के कारण फोरलेनिंग में दिक्कत आ रही थी. रविवार को पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता डीके साह रानीबांध पहुंचे. उन्होंने फोरलेनिंग कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि इससे तालाब को कोई नुकसान नहीं होगा. विभाग की जहां तक जमीन है, उसमें से जरूरी भाग को सड़क निर्माण में लिया जा रहा है. बता दें कि मेमको मोड़ तक फोरलेनिंग बन गयी है. दो माह में सिटी सेंटर तक काम पूरा करना है. विदित हो कि रानीबांध शहर के पुराने तालाबों में से एक है.
आइआइटी प्रबंधन जल्द शुरू करेगा काम : रानीबांध के पास सड़क काफी संकरी है. एक तरफ तालाब है, तो दूसरी तरफ आइआइटी आइएसएम का गेट व बाउंड्रीवॉल. गेट व बाउंड्रीवॉल जहां बने हैं, वह जमीन भी पथ निर्माण विभाग की है. ऐसे में पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारियों ने आइएसएम के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. श्री साह ने बताया कि इसमें आइएसएम ने आठ फुट गेट व बाउंड्रीवॉल को पीछे करने पर सहमति जतायी है. जल्द आइएसएम काम शुरू कर देगा.
अधिकारियों ने किया काली मंदिर का निरीक्षण
पदाधिकारियों ने धैया काली मंदिर का निरीक्षण किया. यहां पर केवल बाउंड्रीवाॅल अतिक्रमण की जद में आ रहा है. पदाधिकारियों ने बताया कि इस बाउंड्री का निर्माण मना करने के बावजूद हाल में ही कर दिया गया है. मंदिर को कई नुकसान नहीं होगा, लेकिन बाउंड्रीवॉल को तोड़ा जायेगा.
बरटांड़ में हटाया जा रहा है अतिक्रमण
बरटांड़ के पास अतिक्रमण की जद में आयी दुकानों को हटाया जा रहा है. विभागीय अधिकारियों की मानें तो कुछ जगहों पर फोरलेनिंग की लंबाई थोड़ी घट-बढ़ सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement