Advertisement
डी-नोबिली स्कूल भवन की हुई मापी
निगम क्षेत्र की सभी मल्टी स्टोरीज बिल्डिंगों का होगा एसेसमेंट धनबाद : नगर निगम ने शुक्रवार को डी-नोबिली स्कूल (सीएमआरआइ) की बिल्डिंग की मापी करायी. स्कूल बिल्डिंग व ऑफिस का असेसमेंट किया गया. असेसमेंट के आधार पर प्रोपर्टी टैक्स निर्धारित किया गया. इसके बाद डी-नोबिली स्कूल प्रबंधन को नोटिस भेजा जायेगा. निगम अधिकारियों का कहना […]
निगम क्षेत्र की सभी मल्टी स्टोरीज बिल्डिंगों का होगा एसेसमेंट
धनबाद : नगर निगम ने शुक्रवार को डी-नोबिली स्कूल (सीएमआरआइ) की बिल्डिंग की मापी करायी. स्कूल बिल्डिंग व ऑफिस का असेसमेंट किया गया. असेसमेंट के आधार पर प्रोपर्टी टैक्स निर्धारित किया गया. इसके बाद डी-नोबिली स्कूल प्रबंधन को नोटिस भेजा जायेगा. निगम अधिकारियों का कहना है कि डी-नोबिली स्कूल सीएमआरआइ पुरानी बिल्डिंग का होल्डिंग टैक्स देता रहा है. लकिन वर्ष 16-17 व 17-18 का लगभग ढाई लाख रुपया बकाया है. इधर नयी बिल्डिंग का सेल्फ असेसमेंट फॉर्म जमा नहीं किया है. लिहाजा डी-नोबिली सीएमआरआइ स्कूल की बिल्डिंग का असेसमेंट किया गया है. एक-दो दिनों में डी-नोबिली प्रबंधन को नोटिस भेजा जायेगा.
दिल्ली पब्लिक व एसएसएलएनटी कॉलेज पर लाखों टैक्स बकाया : नगर निगम ने पिछले दिनों दिल्ली पब्लिक स्कूल व एसएसएलएनटी कॉलेज का असेसमेंट किया. दिल्ली पब्लिक स्कूल पर 29 लाख 78 हजार का टैक्स जेनेरेट किया गया. दिल्ली पब्लिक प्रबंधन को टैक्स जमा करने के लिए नोटिस भेजा गया है. दूसरी ओर एसएसएलएनटी कॉलेज का भी असेसमेंट किया गया. यहां 26 लाख रुपया टैक्स जेनेरेट किया गया. कॉलेज प्रबंधन को नोटिस दिया गया है.
2010 से लिया जा रहा प्रोपर्टी टैक्स : निगम वर्ष 2010 से प्रोपर्टी टैक्स ले रहा है. निगम क्षेत्र के सभी मल्टी स्टोरीज का असेसमेंट किया जा रहा है. लगभग चार सौ मल्टी स्टोरीज की सूची तैयार की गयी है. इसमें स्कूल, मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, अपार्टमेंट, होटल, संस्थान शामिल हैं.
टैक्स कलेक्टर व इंटर्नल ऑडिट की टीम कर रही जांच : मल्टी स्टोरीज का असेसमेंट के लिए टैक्स कलेक्टर व इंटर्नल ऑडिट की टीम बनायी गयी है. सभी वार्ड सेवकों को भी असेसमेंट में लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement