कुसुम विहार के मकान से लिये गये अंगुलियों के निशान का जेल में बंद आरोपितों की अंगुलियों के निशान से कराया गया मिलान, दो के मिले, तीन के नहीं मिले
Advertisement
फिंगर प्रिंट बता रहे खून से सने हैं शूटर पंकज और चंदन के हाथ
कुसुम विहार के मकान से लिये गये अंगुलियों के निशान का जेल में बंद आरोपितों की अंगुलियों के निशान से कराया गया मिलान, दो के मिले, तीन के नहीं मिले धनबाद : पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या में जेल में बंद शूटर पंकज सिंह और चंदन सिंह उर्फ सतीश सिंह […]
धनबाद : पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या में जेल में बंद शूटर पंकज सिंह और चंदन सिंह उर्फ सतीश सिंह पुलिस अनुसंधान में बुरी तरह फंस गये हैं. सीआइडी एक्सपर्ट की जांच में दोनों की अंगुलियों के निशान कुसुम विहार में राम अह्लाद राय के घर ठहरे लोगों की अंगुलियों से मैच खा रही हैं. पुलिस के मुताबिक हत्यारे राय के घर में किराये पर ठहरे थे और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गये थे. पंकज को हत्याकांड का मास्टर माइंड बताया गया है.
कैसे हुई जांच : सीआइडी के फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने राम अह्लाद राय के उस कमरे से बल्ब, बीयर की बोतल औैर अन्य सामानों से अंगुलियों के निशान लिये थे, जिस कमरे में किराये पर कथित हत्यारे ठहरे थे. दूसरी ओर सरायढेला पुलिस ने जेल में बंद पंकज और चंदन समेत पांच आरोपितों के फिंगर प्रिंट लिये. दोनों निशान की फॉरेंसिक साइंड लेबोरेटरी (एफएसएल) रांची में जांच की गयी. पंकज और चंदन की अंगुलियों के निशान राय के मकान से ली गयी निशान से मैच कर गये. सीआइडी ने जांच रिपोर्ट सरायढेला थाना प्रभारी-सह-कांड के अनुसंधानकर्ता निरंजन तिवारी को दे दी है. शेष तीन शूटरों का फिंगर प्रिंट नहीं मिल पाया है.
क्या है पुलिस का अनुसंधान : सरायढेला पुलिस को जांच में पता चला था कि नीरज समेत चार लोगों के हत्यारे राम अह्लाद राय के घर ठहरे थे. वहीं योजना बनी और 21 मार्च 17 को स्टील गेट के समीप फार्चनुर सवार पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह, उसके निजी सहायक अशोक यादव, ड्राइवर घोल्टू महतो व निजी बॉडीगार्ड मुन्ना तिवारी को गोलियों से भून दिया गया था. 22 मार्च को मकान मालिक राम अह्लाद राय ने सरायढेला थाना में शिकायत की थी कि उनके किरायेदार घर में ताला बंद कर लापता हैं. दंडाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस ने 24 मार्च की रात कमरे का ताला तोड़ तलाशी ली थी. कमरे से मिले सामानों का पुलिस ने प्रिंट लिया था. तलाशी में पुलिस को कई कपड़े, बेड शीट, गद्दा, पानी व बीयर की बोतलें, नया किचेन सेट, गैस चूल्हा व पेपर से काटी गयी नीरज की फोटो भी मिली थी.
ये हैं जेल में : हत्याकांड में झरिया के विधायक संजीव सिंह, उनके निजी बॉडी गार्ड धनंजय सिंह, अनुसेवक संजय सिंह, डबलू मिश्रा, जैनेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह, शूटर अमन सिंह, कुर्बान अली उर्फ सोनू, विजय सिंह उर्फ शिबू उर्फ सागर सिंह व चंदन सिंह उर्फ रोहित उर्फ सतीश, बिनोद सिंह तथा मास्टर माइंड पंकज सिंह जेल में हैं. संजीव रांची के होटवार जेल तथा अन्य सभी धनबाद जेल में बंद है.
पुलिस को मामले में मिर्जापुर जेल में बंद पंकज के करीबी रिंकू सिंह को रिमांड पर धनबाद लाना है. संतोष उर्फ नामवर की गिरफ्तारी शेष है.
सीआइडी ने जांच रिपोर्ट दी सरायढेला पुलिस को
संजीव की याचिका पर सुनवाई
रांची. झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस एस चंद्रशेखर की अदालत में मंगलवार को धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्या मामले के आरोपी विधायक संजीव सिंह की याचिका पर आंशिक सुनवाई हुई. अदालत ने मामले की फाइनल सुनवाई के लिए नाै मार्च की तिथि निर्धारित की. अदालत ने कहा कि इस बीच प्रार्थी व प्रतिवादी को जो कुछ भी कहना है, उसे सुनवाई के पूर्व दाखिल कर दिया जाये.
कोर्ट में जमा की जायेगी रिपोर्ट
पुलिस अब साक्ष्य के रुप में कोर्ट में फिंगर प्रिंट रिपोर्ट जमा कर सकती है. कोर्ट में भी यह शूटरों के खिलाफ बड़ा साक्ष्य साबित होगा. सजा के मामले में भी अहम कड़ी बन सकती है. सीआइडी की रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि हो गयी है कि हत्याकांड से पहले पंकज और चंदन किराये के मकान में ठहरे थे. हत्या को अंजाम देकर सभी शूटर भाग निकले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement