धनबाद : नगर निगम के बैंक मोड़ कार्यालय में शनिवार को टेंडर डालने को लेकर जमकर हंगामा हुआ. संगम इंटरप्राइजेज के कागजात व ड्राफ्ट फाड़े गये और हथियार भी चमकाये गये. यह घटना अपराह्न दो बजे की है. हालांकि संवेदक(संगम इंटरप्राइजेज) ने मामले की शिकायत थाना में नहीं की है. शनिवार को टेंडर पेपर डालने की अंतिम तिथि थी.
वार्ड नंबर 32 में 11 लाख 62 हजार की लागत से नाली निर्माण के लिए संगम इंटरप्राइजेज के प्रतिनिधि टेंडर पेपर जमा करने बैंक मोड़ कार्यालय पहुंचे. कुछ संवेदक ने उन्हें टेंडर डालने से मना किया. नहीं मानने पर उनके हाथ से पेपर व ड्राफ्ट छीनकर फाड़ दिये और हथियार निकाल कर चमकाने लगे. बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ और संगम इंटरप्राइजेज ने थाना में टेंडर पेपर डाला. संगम इंटरप्राइजेज के रियाज अनवर के मोबाइल फोन पर संपर्क किया गया. लेकिन अनवर ने फोन नहीं उठाया.
क्या है मामला : निगम की ओर से लगभग साढ़े तीन करोड़ की नौ योजनाओं का ई टेंडर 25 जनवरी को निकला था. जिन संवेदकों ने ई-टेंडरिंग में टेंडर डाला था उन्हें निगम में हार्ड कॉपी डालना था. निगम के बैंक मोड़ कार्यालय, प्रधान कार्यालय व बैंक मोड़ थाना में टेंडर पेपर डालने की व्यवस्था थी. नौ योजनाओं में पेबर ब्लॉक, सड़क व नाली का टेंडर था. वार्ड नंबर 32 में भुईलालजी के घर से चेतलाल साव के घर तक एवं अखिलेश लाला के घर से नदी तक 11 लाख 62 हजार की लागत से नाली निर्माण का टेंडर था. बैंक मोड़ के ही कुछ संवेदक पहले से इसका टेंडर डाल चुके थे. किसी भी हालत में दूसरे संवेदक को इंट्री नहीं होने देना चाह रहे थे. इसी बीच संगम इंटरप्राइजेज शनिवार को अर्नेस्ट मनी व कॉस्ट ऑफ टेंडर पेपर की हार्ड कॉपी जमा करने पहुंचे थे.
सूचना मिली थी हंगामा हुआ है, लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है. 9 योजनाओं का ई-टेंडर हुआ था. जिन संवेदकों ने ई-टेंडर भरा था, वे शनिवार को हार्ड कॉपी जमा करने आये थे. हार्ड कॉपी जमा करने के लिए तीन जगह व्यवस्था थी. कॉपी फाड़ने व हथियार चमकाने जैसी कोई शिकायत नहीं मिली है. अगर संवेदक शिकायत करता है तो टेंडर की तिथि आगे बढ़ायी जायेगी.
राजीव रंजन, नगर आयुक्त