28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क चौड़ीकरण कंपनी के खिलाफ होगा आंदोलन

पाइप क्षतिग्रस्त करने व रैयतों की जमीन पर पोल गाड़ने का विरोध पुटकी : सड़क चौड़ीकरण के दौरान शहरी जलापूर्ति योजना अंतर्गत बिछायी गयी पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त किये जाने व रैयतों की जमीन पर बिजली का पोल गाड़े जाने के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों की बैठक चिरुडीह में हुई. ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए […]

पाइप क्षतिग्रस्त करने व रैयतों की जमीन पर पोल गाड़ने का विरोध

पुटकी : सड़क चौड़ीकरण के दौरान शहरी जलापूर्ति योजना अंतर्गत बिछायी गयी पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त किये जाने व रैयतों की जमीन पर बिजली का पोल गाड़े जाने के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों की बैठक चिरुडीह में हुई. ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए तत्काल उसकी मरम्मत की मांग सड़क चौड़ीकरण कर रही कंपनी से की. कहा कि जल्द कंपनी मरम्मत नहीं करवाती है तो आंदोलन किया जायेगा. कहा कि एक प्रतिनिधिमंडल मामले के समाधान को लेकर सांसद, डीसी, डीसीसी व विधायक को ज्ञापन सौंपा जायेगा. बैठक में प्रमुख भानु प्रताप, योगेंद्र दास, दीपक सिंह चौधरी(दोनों मुखिया), पंसस गंधारी रजवार, राजीव महतो, मुक्तेश्वर महतो,
जीतेंद्र रवानी, संजय महतो, साधु महतो, गंगाधर महतो, कैलश महतो, सूरज महतो आदि उपस्थित थे. इधर इस मामले में कंपनी के सूत्रों ने बताया कि पेयजल व स्वच्छता विभाग को पाइप शिफ्टिंग के एवज में मिलने वाली राशि का भुगतान कई माह पूर्व हो चुका है. इसके बाद भी विभाग इसको लेकर गंभीर नही है. इससे कंपनी का काम भी विलंब हो रहा है. कंपनी ग्रामीणों के साथ सहानुभूति रखती है और आशा करती है कि विभाग जल्द इस मामले का समाधान करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें