23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांगाटांड़ स्थित कृष्णा अपार्टमेंट का छह मंजिला फ्लैट टूटेगा

नगर निगम ने 34 फ्लैट ऑनर को दिया नोटिस पार्किंग परिसर में बनी हैं नौ दुकानें एक सप्ताह में जवाब दें फ्लैट ऑनर धनबाद : कृष्णा अपार्टमेंट (रांगाटांड़) का मामला फिर एक बार सुर्खियों में आ गया है. नक्शा अनुरूप अपार्टमेंट नहीं बनने के आलोक में छह मंजिला फ्लैट व कुछ दुकानें तोड़ी जायेंगी. नगर […]

नगर निगम ने 34 फ्लैट ऑनर को दिया नोटिस

पार्किंग परिसर में बनी हैं नौ दुकानें
एक सप्ताह में जवाब दें फ्लैट ऑनर
धनबाद : कृष्णा अपार्टमेंट (रांगाटांड़) का मामला फिर एक बार सुर्खियों में आ गया है. नक्शा अनुरूप अपार्टमेंट नहीं बनने के आलोक में छह मंजिला फ्लैट व कुछ दुकानें तोड़ी जायेंगी. नगर निगम ने कृष्णा अपार्टमेंट में रहनेवाले 34 फ्लैट ऑनर को नोटिस दिया है. एक सप्ताह के अंदर जवाब देने को कहा है. बताते चलें कि हाई कोर्ट के निर्देश पर नगर निगम ने पिछले दिनों अपार्टमेंट की जांच की. जांच में भारी पैमाने पर डेविएशन का मामला सामने आया. 20 प्रतिशत तक डेविएशन पार्ट को रेगुलराइज किया जायेगा, जबकि उससे अधिक पार्ट को डेमोलाइज किया जायेगा.
क्या है मामला : कृष्णा अपार्टमेंट सोसाइटी ने नक्शा नियमित करने के हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर की थी. रिट याचिका पर माननीय हाई कोर्ट द्वारा 11 जुलाई 2017 को आदेश पारित किया गया कि धनबाद नगर निगम उक्त अपार्टमेंट का नियमानुसार पेनाल्टी लेकर रेगुलराइज करें. जांच रिपोर्ट में प्राय: फ्लैट का विचलन पाया गया.
फ्लैट ऑनर तोड़ें, अन्यथा निगम तोड़ेगा : नोटिस में फ्लैट ऑनर को कहा गया है कि विचलन को आपके द्वारा तोड़ा जाना है. अगर धनबाद नगर निगम द्वारा तोड़ा गया तो इसका सारा व्यय आपके द्वारा वसूला जायेगा.
जिन्हें भेजा गया नोटिस : मुकुल जायसवाल, गीता गुप्ता, एनके सिंह, बनवारी लाल अग्र‌वाल, संदीप अग्रवाल, साधना सूद, इंदु रानी झा, रोहित कुमार, प्रभा सिंह, फुलझारो देवी, प्रवीण कुमार, शशि बाला सिन्हा, पूनम पंडित, ललिता देवी, एनके सिंह, अमा रानी सिन्हा, आइपी सिंह, अरुण कुमार श्रीवास्तव, आरकेपी श्रीवास्तव, प्रभा सिंह, एनसी ठाकुर, मानसू चटर्जी, रामानूज उपाध्याय, प्रवीण कुमार राय, चितरंजन सिंह, बम प्रसाद, हलधर महतो, शिव कुमार सिंह, सकल महतो, बम प्रसाद, विजय सेनगुप्ता, श्रीघोष जी, संगीता श्रीवास्तव, अशोक चटर्जी.
क्या-क्या मामले सामने आये
पार्किंग स्पेस पर बनी है नौ दुकान
ग्राउंड फ्लोर के सेप्टी टैंक को भी यूज किया गया
नक्शा में 20 फुट रोड दिखाया गया, लेकिन काफी कम है
जी-4 का नक्शा पारित था, लेकिन बनाया गया जी-6
अगले भाग को छोड़कर शेष तीनों दिशाओं में नक्शा के अनुरूप जगह नहीं छोड़ी गयी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें