धनबाद : एलसी रोड स्थित सेलिब्रेशन रेस्टोरेंट में खाना के साथ आप उपहार भी प्राप्त कर सकते हैं. नये वर्ष पर सेलिब्रेशन की ओर से धमाका ऑफर की शुरुआत की गयी है. 31 दिसंबर को यहां आने वाले ग्राहक को गेस्ट ऑफ द डे घोषित किया जायेगा. 26 जनवरी को ग्राहक को पुरस्कृत किया जायेगा. सेलिब्रेशन आने वाले ग्राहक (एक से 25 जनवरी तक) एक हजार व उससे ऊपर के बिल भुगतान के बाद बिल रशीद साथ में जरूर रखें. ऐसे ग्राहकों के लिए 26 जनवरी को लकी ड्रा का अायोजन किया जायेगा.
चुने गये 10 ग्राहकों को आकर्षक उपहार दिया जायेगा. ड्रा शाम चार से पांच बजे के बीच किया जायेगा. बताया गया कि रेस्टोरेंट में बिहारी स्टाइल में लिट्टी-चोखा के साथ चिकेन देहाती, लाल चना घुघनी के साथ और भी काफी कुछ दिया जायेगा. दो हजार या इससे ऊपर के खाना खाने के बाद ग्राहकों को विशेष उपहार दिया जायेगा.