शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ चला रहे थे रात में चेकिंग अभियान
Advertisement
धनबाद एसडीओ को कुचलने का प्रयास
शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ चला रहे थे रात में चेकिंग अभियान धनबाद : शहर के सिटी सेंटर के पास शराब के नशे में स्कॉर्पियो चला रहे चालक ने एसडीओ अनन्य मित्तल को कुचलने का प्रयास किया. एसडीओ के नेतृत्व में शुक्रवार की देर रात 12 बजे सिटी सेंटर के समीप शराब पीकर […]
धनबाद : शहर के सिटी सेंटर के पास शराब के नशे में स्कॉर्पियो चला रहे चालक ने एसडीओ अनन्य मित्तल को कुचलने का प्रयास किया. एसडीओ के नेतृत्व में शुक्रवार की देर रात 12 बजे सिटी सेंटर के समीप शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग की जा रही थी. ट्रैफिक पुलिस ब्रेथ एनलाइजर से चालकों की चेकिंग कर रही थी. नशे में धुत कई वाहन चालकों को पकड़ा गया था. चेकिंग अभियान में ट्रैफिक डीएसपी अशोक तिर्की, ट्रैफिक पुलिस के अफसर भी शामिल थे. इसी दौरान बरटांड़ की ओर जा रही स्कॉर्पियो को एसडीओ ने रोका तो उन्हें रौंदने का प्रयास किया गया. एसडीओ समेत अन्य अधिकारी उसकी चपेट में आने से बाल-बाल बच गये. अधिकारियों ने वाहन का पीछा भी किया, लेकिन वह धैया की ओर भागने में सफल रहा. स्कॉर्पियो बिना नंबर की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement