13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन

गोमो: तोपचांची प्रखंड की चैता पंचायत के खेराबेड़ा के करीब 70 घरों में हाई वोल्टेज आने से विद्युत उपकरण जल गये. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण करा रहे ठेकेदार को इसके लिए जिम्मेदार बताया तथा रविवार की सुबह साइट के समीप प्रदर्शन कर निर्णय लिया कि क्षतिपूर्ति के बाद ही सड़क निर्माण कार्य शुरू करने दिया […]

गोमो: तोपचांची प्रखंड की चैता पंचायत के खेराबेड़ा के करीब 70 घरों में हाई वोल्टेज आने से विद्युत उपकरण जल गये. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण करा रहे ठेकेदार को इसके लिए जिम्मेदार बताया तथा रविवार की सुबह साइट के समीप प्रदर्शन कर निर्णय लिया कि क्षतिपूर्ति के बाद ही सड़क निर्माण कार्य शुरू करने दिया जायेगा.

उप मुखिया फर्केश्वर महतो, रामचंद्र ठाकुर, गणेश महतो, राधाकांत महतो, लखन महतो समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि खेराबेड़ा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सड़क निर्माण का काम कराया जा रहा है. विद्यालय के निकट के तालाब की बगल से ग्यारह हजार वोल्ट तथा 220 वोल्ट का तार एक ही पोल से पास हुआ है. 220 वोल्ट का तार काफी नीचे था. कार्य में जुटे लोगों ने एक बांस के सहारे 11 हजार तथा 220 वोल्ट का तार बांध दिया. रविवार की सुबह हवा चलते ही दोनों तार सपंर्क में आ गये.
बाल-बाल बचा रोलर का चालक
बड़काडीह, छोटकाडीह, नावाबारी, बरटुंगरी तथा मंझलाडीह टोला के करीब 70 घरों के टीवी, बल्ब, फ्रिज, इमरजेंसी लाइट, इन्वर्टर समेत कई विद्युत उपकरण जल गये. रोलर के चालक कलीम अंसारी भी दो दिन पहले उक्त तार की चपेट में आने से बचा. ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण ग्रामीणों का बिजली उपकरण खराब हुआ है. ठेकेदार द्वारा क्षतिपूर्ति का भुगतान करने के बाद ही सड़क का कार्य शुरू करने देंगे. इस मौके पर मुखिया प्रेमचंद महतो, दिनेश्वर महतो, सुरेश महतो, तुलसी महतो, खीरू ठाकुर, रमेश महतो, घनश्याम महतो आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें