धनबाद: सरायढेला थाना क्षेत्र के हीरक रोड के समीप बालाजी अंंबिका अपार्टमेंट फेज-वन में स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी सुनील चंद्र प्रसाद के फ्लैट का ताला तोड़ कर दो लाख से अधिक के सोने व चांदी के आभूषण की चोरी कर ली गयी. घटना मंगलवार को बतायी जा रही है. सुनील के बेटे विवेक रंजन ने चोरी की एफआइआर बुधवार को सरायढेला थाना में दर्ज करायी है.
पुलिस को दिये आवेदन में विवेक ने कहा है कि वे लोग फ्लैट नंबर 309 में रहते हैं. पिताजी फ्लैट में ताला बंद कर सुबह मां को देखने हॉस्पिटल गये थे. शाम को पांच बजे लौटने पर फ्लैट का ताला टूटा पाया.
चोरों ने घर से सोने का कंगन एक पीस, झुमका दो पीस, बाली दो पीस, लड़ी वाला कान झुमका एक पीस, अंगूठी दो पीस, मंगटीका एक पीस, नथिया एक पीस, कान के टॉप्स तीन पीस, चांदी के पायल चार सेट, कमरधनी एक पीस समेत दो लाख से ज्यादा के आभूषण चुरा लिये.
बालाजी पेट्रोल पंप के पीछे अपार्टमेंट हैं. अपार्टमेंट में दिन को कोई गार्ड नहीं रहता है, सीसीटीवी भी नहीं चल रहा है. सुनील चंद्र प्रसाद की पत्नी का ऑपरेशन हुआ है. वह दिन में अस्पताल गये थे. बेटा परीक्षा देने बाहर गया था. चोरी का शक स्वीपर व पानी वालों पर है. पुलिस शिकायत के बावजूद बुधवार को मौके पर नहीं पहुंची. दिन में अपार्टमेंट की सुरक्षा भगवान भरोसे है. मंगलवार को ही धैया श्रीराम वाटिका स्थित शिक्षिका के अपार्टमेंट से आठ लाख के आभूषण की चोरी कर ली गयी थी.