विवि का शिलान्यास एवं भूमि पूजन 13 नवंबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं शिक्षा मंत्री नीरा यादव की उपस्थिति में किया गया था. चर्चा है कि उक्त जमीन पर भू-माफियाओं की नजर थी. भू-माफिया जमीन चले जाने के बाद नाराज थे. घटना की सूचना पर भाजपा नेता धरनीधर मंडल समेत दर्जनों लोग पहुंचे. उन्होंने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की.
Advertisement
जमीन पर थी भू-माफियाओं की नजर, असामाजिक तत्वों ने तोड़ा बीबीएमकेयू का शिलापट्ट
बरवाअड्डा: बरवाअड्डा थानांतर्गत भेलाटांड़ में बिनोद बिहारी महतो कोलयांचल विश्वविद्यालय के भूमि पूजन स्थल से पीके राय कॉलेज के भवन व इंडोर स्टेडियम का शिलापट्ट शुक्रवार की देर रात असामाजिक तत्व उखाड़ कर ले गये. वहीं शिलान्यास के दौरान शिलापट्ट में लिखे मुख्यमंत्री रघुवर दास, शिक्षा मंत्री नीरा यादव, सांसद पीएन सिंह, रवींद्र पांडेय, विधायक […]
बरवाअड्डा: बरवाअड्डा थानांतर्गत भेलाटांड़ में बिनोद बिहारी महतो कोलयांचल विश्वविद्यालय के भूमि पूजन स्थल से पीके राय कॉलेज के भवन व इंडोर स्टेडियम का शिलापट्ट शुक्रवार की देर रात असामाजिक तत्व उखाड़ कर ले गये. वहीं शिलान्यास के दौरान शिलापट्ट में लिखे मुख्यमंत्री रघुवर दास, शिक्षा मंत्री नीरा यादव, सांसद पीएन सिंह, रवींद्र पांडेय, विधायक फूलचंद मंडल, राज सिन्हा, राजकिशोर महतो, अरूप चटर्जी, ढुलू महतो के नाम को मिटा दिया गया.
प्रशासन कड़ी कार्रवाई करे : राज सिन्हा
घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए विधायक राज सिन्हा ने कहा कि राज्य के मुखिया रघुवर दास ने स्वयं विवि का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया, जिसे असामाजिक तत्वों ने तोड़ ताला. यह प्रशासन के लिए चुनौती है. प्रशासन घटना में शामिल लोगों पर कार्रवाई करे.
घटना निंदनीय व दुखद : फूलचंद
घटना पर दु:ख जताते हुए विधायक फूलचंद मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने धनबाद को विवि का तोहफा दिया. घटना की जितनी भी निंदा की जाये, कम है. इस संबंध में डीएसपी मुकेश कुमार महतो ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement