– नोटबंदी के दौरान रियल एस्टेट में खूब हुआ निवेश बिल्डरों पर आयकर विभाग की है पैनी नजरकैश में ही हुआ ज्यादा डीलमुख्य संवाददाता4धनबाद.कोयलांचल में नोटबंदी के दौरान रियल एस्टेट में काला धन को सफेद करने का खेल जम कर हुआ. इस क्षेत्र में पुराने नोटों को खूब खपाया गया. जानकारी के अनुसार नवंबर 2016 में नोटबंदी होने के बाद पुराने नोटों को बदलने के लिए पेट्रोल पंपों का सबसे ज्यादा इस्तेमाल हुआ. इसके साथ ही बड़ी राशि को रियल एस्टेट में निवेश किया गया. बिल्डरों एवं जमीन के कारोबारियों ने अतिरिक्त राशि ले कर काला धन को सफेद किया. आयकर विभाग ने ऐसे बिल्डरों की सूची तैयार की है. नोटबंदी के बाद आयकर की गाज पहले पेट्रोल पंप डीलरों पर गिरी. पंप संचालकों के यहां आयकर सर्वे हुए. इसके बाद बालू कारोबारियों के यहां छापे पड़े. अब एक साथ कई रियल एस्टेट कारोबारियों के यहां छापा यह दर्शाता है कि नोटबंदी के दौरान गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं है. आयकर अधिकारी भी कह रहे हैं कि धनबाद में रियल एस्टेट कारोबार में काला धन को सफेद करने का खूब खेल हुआ. शेल कंपनियों की हो रही पहचानआयकर विभाग धनबाद में शेल कंपनियों की पहचान में जुटी है. आधा दर्जन शेल कंपनियों पर कार्रवाई हुई है, जबकि राज्य सरकार की सूचना है कि लगभग 50 शेल कंपनियां यहां कार्यरत है. शेल कंपनियों के जरिये भी नोटों को काला से सफेद करने वालों पर भी विभाग की नजर है. ऐसे व्यवसायियों की भी कुंडली तैयार की जा रही है. आने वाले समय में इन सबके खिलाफ भी आयकर छापामारी या सर्वे हो सकता है.
BREAKING NEWS
– नोटबंदी के दौरान रियल एस्टेट में खूब हुआ निवेश
– नोटबंदी के दौरान रियल एस्टेट में खूब हुआ निवेश बिल्डरों पर आयकर विभाग की है पैनी नजरकैश में ही हुआ ज्यादा डीलमुख्य संवाददाता4धनबाद.कोयलांचल में नोटबंदी के दौरान रियल एस्टेट में काला धन को सफेद करने का खेल जम कर हुआ. इस क्षेत्र में पुराने नोटों को खूब खपाया गया. जानकारी के अनुसार नवंबर 2016 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement