पुटकी : मुनीडीह ओपी क्षेत्र में शुक्रवार को मुनीडीह बाजार में शराब के नशे में धुत कांग्रेस कार्यकर्ता दिनेश सिंह ने पत्थर से विधायक राज सिन्हा पर हमला का प्रयास किया. सुरक्षाकर्मियों ने उसकी पिटाई कर थाने को सौंप दिया. दोपहर को विधायक राज सिन्हा मुनीडीह स्थित दुबराजडीह के भाजपा कार्यकर्ता रमेश सिंह के घर निजी कार्यक्रम में गये थे. तभी वहां नशे में धुत जटूडीह निवासी दिनेश सिंह ने वहां पहुंच कर गिरिडीह में उनके खिलाफ कोयला के संबंध में हुए एक केस में पैरवी करने को कहा.
विधायक ने कहा कि यह कैसे हो सकता है, इस पर दिनेश विधायक पर अपशब्द कहने लगा. वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह समझा-बुझा कर उसे वहां से लौटा दिया. इसके बाद जब विधायक आवास लौटने लगे तो मुनीडीह बाजार में दिनेश सिंह ने सड़क पर सब्जी गिराकर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया.
सुरक्षा प्रहरियों की तत्परता से नहीं घटी घटना : विधायक का स्कॉर्पियो रुकते ही दिनेश ने पत्थर उठा कर हमला का प्रयास किया. लेकिन, उनके सुरक्षा कर्मियों की सूझबूझ से बड़ी घटना टल गयी. सुरक्षाकर्मी तुरंत गाड़ी से उतर कर न सिर्फ दिनेश सिंह के हाथ से पत्थर को छीना, बल्कि मौके पर उसकी पिटाई करते हुए मुनीडीह ओपी के हवाले किया. विधायक राज सिन्हा ने की शिकायत पर मुनीडीह पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित दिनेश के खिलाफ कांड संख्या 113/2017 भादवि की धारा 341/337/427/504/506 के तहत मामला दर्ज कर किया. मुनीडीह ओपी के सअनि चंदा उरांव ने बताया कि आरोपित शराब के नशे में है. उसकी मेडिकल जांच के लिए पीएमसीएच धनबाद भेजा गया है. शनिवार को उसे जेल भेजा जायेगा.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने की निंदा
: इधर, घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मुनीडीह ओपी पहुंचे और घटना की निंदा की. थाना पहुंचे धनबाद प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज सिंह ने घटना पर दुख जताया. उन्होंने मुनीडीह बाजार में धड़ल्ले हो रही अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की. निंदा करने वालो में भाजपा धनबाद प्रखंड अध्यक्ष सुरेश महतो, रामदेव महतो, कालीचरण महतो, रमेश सिंह, विकास मिश्रा, पूर्व मुखिया छोटू दास, दिनेश ओझा, शब्दर अंसारी, राजीव महतो, राजकुमार नापित आदि शामिल हैं.
सब्जी विक्रेता ने भी की शिकायत : मुनीडीह बाजार के सब्जी वक्रिेता अजय कुमार साव ने भी मुनीडीह ओपी में दिनेश सिंह के खिलाफ लिखित शिकायत की है. कहा कि शुक्रवार की करीब तीन बजे दिन जटूडीह निवासी दिनेश सिंह नशे में धुत होकर मेरी दुकान आया और गाली गलौज करते हुए एक टोकरी सब्जी को रोड पर फेंक दिया.
कौन है दिनेश सिंह : दिनेश सिंह (50) धनबाद विधानसभा चुनाव 2009 में आजसू के टिकट पर चुनाव लड़े थे. कोयला का कारोबार करते हैं. बोकारो विधायक समरेश की यूनियन कोलियरी कर्मचारी संघ के कार्यक्रम में भी जाते हैं. अपने इलाके में दबंग हैं. संभ्रांत परिवार से संबंध रखते हैं. गत विस चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में चुनाव प्रचार किया था.