धनबाद: पीके राय कॉलेज में प्रायोगिक परीक्षा का अंक न जुड़ पाने के कारण फेल आइ कॉम छात्रों ने बुधवार को कॉलेज में रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. छात्रों ने प्राचार्य की अनुपस्थिति में अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष डा.एसकेएल दास से मुलाकात कर उनसे मदद की अपील की.
छात्रों ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की कि एक ही दिन दी गयी दो प्रायोगिक परीक्षा में एक का नंबर आये व दूसरे का नहीं, यह कैसे हो सकता है. उन्होंने कहा कि कॉलेज मामले में सुधार कराये ताकि वे उत्तीर्ण हो सकें. डा. दास ने कहा कि कॉलेज ने अपनी ओर से लेट से दी गयी प्रायोगिक परीक्षा की सारी औपचारिकता पूरी कर दी है.
बावजूद इसके चूक कहां हुई इस बात की जानकारी लेकर उसे सुधार कराने का हर संभव प्रयास किया जायेगा. विदित हो कि आइ कॉम के इन 35 स्टूडेंट्स ने निर्धारित अवधि से दो दिन लेट परीक्षा दी थी जिसके कारण इन्हें अनुपस्थित दिखाते हुए इनके अकाउंट की प्रायोगिक परीक्षा का अंक नहीं जुट पाया और ये फेल हो गये.
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का नेतृत्व कर युवा छात्र जागरण मंच के केंद्रीय अध्यक्ष शशि शेखर यादव कर रहे थे . उन्होने कॉलेज प्रबंधन को चेतावनी दी है कि अगर छात्रों के साथ न्याय नहीं हुआ तो इसके खिलाफ उनका संगठन आंदोलन करने को विवश होगा.