उन्होंने कहा कि अब देश में एक परिवार विशेष की राजनीति नहीं चलेगी. पहले इंदिरा आवास, राजीव विद्युतीकरण योजना व्यक्ति विशेष के नाम से चलाकर लोगों मूर्ख बनाया जा रहा था. विधायक श्री मंडल ने कहा कि मेरा एक ही नारा है सिंदरी विधान सभा क्षेत्र का विकास. विकास के नारे के साथ पूरे क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है.
मौके पर मोहन कुंभकार, मोतीलाल मुर्मू, हुबलाल महतो, महेश महतो, निर्मल मिश्रा, गुड्डू चौधरी, जलालउद्दीन अंसारी, बबलू पांडेय, सिकंदर सिंह, फातिमा अंसारी, मंटू रजक, संजीव दास, खगेन महतो, सुधाकर शर्मा, छुटू अंसारी समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन सुजीत चौधरी ने किया.