धनबाद : एक रिटायर्ड फौजी ने साईबर कैफे संचालक को किसी विवाद में गोली मार दी है. घायल अवस्था में साइबर कैफे संचालक नीलेश राय को धनबाद के पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये घटना भूली ओपी क्षेत्र के भूली बस्ती रवानी टोला की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार साइबर कैफे संचालक और रिटायर्ड फौजी के बीच बिजली का तार लगाने को लेकर विवाद हुआ था.
धनबाद की और अधिक खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
इसी विवाद के बाद गुस्से में आकर फौजी ने कैफे संचालक को गोली मार दी. गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. जबकि आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल अवस्था में कैफे संचालक को अस्पताल पहुंचाया. पीडि़त और आरोपी दोनों एक दूसरे के पड़ोसी बताये जा रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है. एसएसपी मनोज रतन चोथे ने घटना की पुष्टी की है.