अभियंता को खूब खरी खोटी सुनायी. स्थानीय पार्षद और भूली के गण्यमान्य लोग जिला अभियंता के वाहन के आगे यह कहते हुए बैठ गये कि जब तक पुलिया या डायवर्सन का कोई उचित विकल्प नहीं निकलता, तब तक नहीं जाने देंगे. अगर जाना है तो हमारे ऊपर से गाड़ी चढ़ा कर पार करना होगा.
Advertisement
भूली में जिला अभियंता को सुनायी खरी-खोटी
भूली: भूली ए और बी ब्लॉक के बीच एक करोड़ 19 लाख से बन रही पुलिया का निरीक्षण करने मंगलवार को पहुंचे धनबाद जिला परिषद के जिला अभियंता जीतेंद्र पासवान सहित दो अभियंताआें की टीम पर भूली के आक्रोशित लोगों ने अपना गुस्सा निकाला. अभियंता को खूब खरी खोटी सुनायी. स्थानीय पार्षद और भूली के […]
भूली: भूली ए और बी ब्लॉक के बीच एक करोड़ 19 लाख से बन रही पुलिया का निरीक्षण करने मंगलवार को पहुंचे धनबाद जिला परिषद के जिला अभियंता जीतेंद्र पासवान सहित दो अभियंताआें की टीम पर भूली के आक्रोशित लोगों ने अपना गुस्सा निकाला.
लोगोें ने बतायी परेशानी : अर्द्धनिर्मित पुलिया से हो रही परेशानी से अवगत कराते हुए लोगों ने कहा कि पुलिया का वाल गार्ड घटिया है. बिना भारी वाहन चले ही दरार आ गयी है. पुलिया के पहले पाये से बीसीसीएल की पाइपलाइन गयी हुई है, जो निर्माण के दौरान ही टूट चुकी थी. यह जानकारी मिलने पर भी ठेकेदार ने ढलाई करा दी. नतीजा यह हुआ की आज टूटी हुई पाइप का पानी फव्वारे की तरह निकलता है, जिससे पुल को नुकसान पहुंच रहा है. पिछले तीन दिनों से टेंपो चालक डायवर्सन से आवागमन करने वाले वाहनों से चंदा वसूल कर खुद से डायवर्सन के गड्ढों को भर रहे हैं, ताकि उनके टेंपो को नुकसान न हो और सवारियां परेशानी से बचें.
अभियंता ने दिया लिखित आश्वासन : जिला अभियंता ने कहा : मैं तो यहां साइट देखने आया था. मुझे लगा कि सब ठीक-ठाक है. बारिश लगातार होने से निर्माण काम में बाधा पहुंची है. काम तो बिल्कुल इस्टीमेट के अनुसार हुआ है. पुलिया के बीच में जो पानी निकल रहा है, इसका टेक्निकल उपाय कर जेसीबी से अप्रोच को जोड़ना होगा, तब जाकर सुधार होगा. अभियंता ने स्थानीय लोगों के समक्ष पत्र जारी किया कि दो से तीन दिनों में डायवर्सन को सुधारा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement