बैठक में संस्थानों से पिछले वर्षों में हुए प्लेसमेंट दर की विस्तृत जानकारी ली जायेगी. यह जानकारी राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद के प्लेसमेंट ऑफिसर प्रो. एसएन राय ने दी है.
उन्होंने बताया कि संस्थानों को पहले भी कई दफा प्लेसमेंट दर बढ़ाने, इसके रूझान और संबंधित ब्रांच की स्थिति को लेकर विभाग से दिशा निर्देश दिये जा चुके हैं. विदित हो कि विभाग तमाम तकनीकी संस्थानों में रोजगारोन्मुख पढ़ाई कराने के प्रति सक्रिय है. इसे लेकर हाल में पॉलिटेक्निक व इंजीनियरिंग कॉलेजों में स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग शुरू की गयी है. ऐसे निर्देश सिर्फ तकनीकी संस्थानों के लिए ही नहीं बल्कि डिग्री कॉलेजों के लिए भी हैं. वहां भी एजेंसी के माध्यम से ऐसे कोर्स शुरू किये जा रहे हैं. इसके लिए टाटा स्टील ऑफ सोशल साइंस (टीआइसीसी) नोडल एजेंसी है जिसके माध्यम से स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंंग दी जा रही है.