30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव और नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर पुलिस सक्रिय

धनबाद: लोकसभा चुनाव और मंगलवार को करकेंद में नरेंद्र मोदी की सभा के मद्देनजर एसपी के निर्देश पर होटल व लॉजों की तलाशी की जा रही है. बैंक मोड़ पुलिस ने सोमवार की रात पुराना बाजार, बैंक मोड़ रोड, झरिया रोड व कतरास रोड के दर्जन भर होटलों की तलाशी ली. तलाशी के दौरान कोई […]

धनबाद: लोकसभा चुनाव और मंगलवार को करकेंद में नरेंद्र मोदी की सभा के मद्देनजर एसपी के निर्देश पर होटल व लॉजों की तलाशी की जा रही है. बैंक मोड़ पुलिस ने सोमवार की रात पुराना बाजार, बैंक मोड़ रोड, झरिया रोड व कतरास रोड के दर्जन भर होटलों की तलाशी ली.

तलाशी के दौरान कोई गड़बड़ी नहीं मिली. छापेमारी का नेतृत्व थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह कर रहे थे. पुलिस ने इस बात की छानबीन की कि होटल में कितने लोग ठहरे हैं और रजिस्टर अप-टू-डेट है कि नहीं.

लोग कहां से किस काम से आये हैं. कौन किस कमरे में ठहरे हैं. पुलिस ने एक-ेक कमरे की तलाशी ली. होटल में ठहरने वालों के पहचान पत्र की भी छानबीन की जा रही थी. जानकारी के अनुसार प्रिंस, लवली, शुभम, चाणक्या, पूनम, स्वीटी, बॉबें समेत अन्य होटलों की तलाशी ली गयी. रात 12 बजे से चला तलाशी अभियान तीन बजे समाप्त हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें