धनबाद: बीसीसीएल ने वित्त वर्ष 2013-14 में रिकार्ड उत्पादन व डिस्पैच किया है. कंपनी के अधिकारी व कर्मियों के सम्मिलित प्रयास से ही यह संभव हो पाया है. चालू वित्त वर्ष 2014-15 में भी रिकार्ड उत्पादन व डिस्पैच करने के लिए खानों में उच्च सुरक्षा का इंतजाम करना होगा.
कोयला कर्मियों को बेहतर सुरक्षा सुविधा देने का प्रबंध करना होगा. ये बातें सोमवार को कोयला भवन सभागार में सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निदेशक तकनीकी ( संचालन ) दिनेश चन्द्र झा ने कही. श्री झा ने यह भी कहा कि जल्द ही एंबुलेन्स की उचित सुविधा के लिए टेंडर में सुधार किया जायेगा.
डस्ट स्प्रेशन पर भी एक विशेष सभा का आयोजन किया जायेगा. पीएस-3,4 तथा सेवा पुस्तिका व अन्य स्टेचुटरी रिकार्ड का भी शीघ्र प्रबंध किया जायेगा. बैठक में निदेशक तकनीकी (योजना परियोजना) अशोक सरकार ने कहा कि अगली बार से एजेंडा निर्धारित करके सभा का आयोजन किया जायेगा. सदस्य विनोद मिश्र ने कहा कि पीएस-3,4 नहीं रहने के कारण आश्रितों का पक्का रिकार्ड नहीं है जिसकी वजह से किसी कि मृत्यु के बाद कानूनी परेशानियां होती है.