17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड की बदहाली के लिए भाजपा जिम्मेदार : साइमन

धनबाद: झामुमो के वरिष्ठ नेता एवं लिट्टीपाड़ा के विधायक साइमन मरांडी ने कहा है कि झारखंड खासकर संताल परगना की बदहाली के लिए भाजपा जिम्मेदार है. अलग राज्य बने हुए लगभग 17 वर्ष हुए. इस दौरान सर्वाधिक समय यहां भाजपा की सरकार रही. श्री मरांडी पाकुड़ से रांची जाने के क्रम में यहां झामुमो नेता […]

धनबाद: झामुमो के वरिष्ठ नेता एवं लिट्टीपाड़ा के विधायक साइमन मरांडी ने कहा है कि झारखंड खासकर संताल परगना की बदहाली के लिए भाजपा जिम्मेदार है. अलग राज्य बने हुए लगभग 17 वर्ष हुए. इस दौरान सर्वाधिक समय यहां भाजपा की सरकार रही. श्री मरांडी पाकुड़ से रांची जाने के क्रम में यहां झामुमो नेता अमितेश सहाय के यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा यहां विकास नहीं होने का ठीकरा झामुमो या किसी दूसरे दल पर नहीं फोड़ सकती.

झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन कभी नौ दिन तो कभी तीन माह के लिए सीएम बने. वहीं हेमंत सोरेन एक वर्ष से कुछ दिन अधिक सीएम रहे. इसमें भी दो बार चुनाव आचार संहिता लगी. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता अब एक बार फिर हेमंत सोरेन की ही सरकार बनाना चाह रही है. रघुवर सरकार में विकास के काम नहीं हो रहे हैं. केवल नौटंकी हो रही है.

शौचालय निर्माण के नाम पर लूट-खसोट हुई. ऐसी-एेसी जगह शौचालय बने हैं जहां पानी की व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने लिट्टीपाड़ा को गोद लेने की घोषणा की थी. चुनाव हारने के बाद पीएम व सीएम गोद लेने की घोषणा भूल गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें