17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी-पानी से शहर भर में ब्लैक आउट

धनबाद : महाअष्टमी की शाम आयी आंधी-पानी से शहर में ब्लैक आउट हो गया. पूरा शहर घंटों अंधेरे में डूब रहा. पीके राय व आइआइटी (आइएसएम) के पास हाइ टेंशन तार पर पेड़ गिर गया. इससे पूरे इलाके में बिजली गुल हो गयी. पाथरडीह से पीएमसीएच फीटर में अंधेरा पसरा रहा. वहीं पुटकी से गोधर […]

धनबाद : महाअष्टमी की शाम आयी आंधी-पानी से शहर में ब्लैक आउट हो गया. पूरा शहर घंटों अंधेरे में डूब रहा. पीके राय व आइआइटी (आइएसएम) के पास हाइ टेंशन तार पर पेड़ गिर गया. इससे पूरे इलाके में बिजली गुल हो गयी. पाथरडीह से पीएमसीएच फीटर में अंधेरा पसरा रहा. वहीं पुटकी से गोधर वन व टू फीडर में डीवीसी लाइन के ब्रेक डाउन होने से बिजली चली गयी.

इससे पुटकी, गोधर, भूली, हीरापुर, मनईटांड़, बैंक मोड़ आदि इलाकों में अंधेरा छा गया. लगभग चार घंटे के बाद पौने ग्यारह बजे गोधर, मनइटांड़ आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल की गयी. वहीं स्टील गेट, सरायढेला, हीरापुर, बैंक मोड़ सहित दूसरे इलाकों में देर रात तक अंधेरा पसरा रहा. सहायक अभियंता श्याम कुमार ने बताया कि बिजली लाने की कोशिश हो रही है.

हाउसिंग कॉलोनी व धैया में भी अंधेरा : हाउसिंग कॉलोनी व धैया के इलाकों में देर रात तक लाइट नहीं आयी थी. वहीं तेज आंधी पानी के कारण हाउसिंग कॉलोनी के पंडाल का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. यहां आकर्षक लाइट से इलाके को सजाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें